बुन्देली महोत्सव

बीकेडी में तीन दिवसीय बुन्देली महोत्सव नारी शक्ति वन्दन के साथ संपन्न

///

झांसी । बुंदेलखंड के झांसी स्थित बीकेडी कॉलेज में तीन दिनों तक चले बुंदेली महोत्सव एवं राष्ट्रीय पुस्तक मेले का आज नारी शक्ति वन्दन कार्यक्रम के साथ समापन हो गया ।

बुन्देली महोत्सव

कॉलेज के प्राचार्य प्रो. एस.के. राय के नेतृत्व में आयोजित समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में क्रान्तिवीर तात्याटोपे विश्वविद्यालय, गुना (म.प्र.) के  कुलपति प्रो. किशन यादव उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में  प्रदीप सरावगी जी (दुग्ध डेयरी संघ डायरेक्टर), शैलेन्द्र प्रातप सिंह (भा.ज.पा. जिला उपाध्यक्ष),,मनोहर लाल वाजपेयी जी (प्रबन्धक, बुन्देलखण्ड कॉलेज), डॉ. नीति शास्त्री (वरिष्ठ समाज सेवी),  सन्तराम चौधरी (समाज कल्याण विभाग, उ.प्र. सरकार), डॉ. मिथलेश राठौर (मेडीकल ऑफीसर) एवं बुन्देलखण्ड कॉलेज के पुरातन छात्र डॉ. सुदर्शन शिवहरे, डॉ. मनमोहन मनु, उपस्थित रहे। अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बुंदेली महोत्सव

बुन्देली समाज में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली मातृ शक्तियों को बुन्देलखण्ड कॉलेज द्वारा नारी शक्ति वन्दन कार्यक्रम के माध्यम से सम्मानित किया गया। मुख्य रूप से डॉ. केश गुप्ता (चिकित्सक), डॉ. मोनिका गोस्वामी (चिकित्सक), डॉ. प्रियंका साहू (नगर निगम), डॉ. गीता सहरिया (काउंसलर), कु. राधिका अग्रवाल (शोधकर्ता), डॉ. स्वप्निल मोदी (चिकित्सक), सोनिया पाण्डे (रिपोर्टर), सरिता सोनी (रिपोर्टर), वैष्णवी दीक्षित (ट्रैक मैनेजर),  अरूणा गुप्ता (शिक्षिका), प्रगति सिंह (ट्रैक मैनेजर), दिव्यांशी कश्यप (रेलवे) आदि को सम्मानित किया गया।बुन्देली महोत्सव

समापन समारोह कार्यक्रम का आकर्षण तरकश लोक कला नाटक केन्द्र झांसी  के कलाकारों द्वारा भावपूर्ण, मार्मिक प्रस्तुति के माध्यम से बुन्देलखण्ड के लोक देवता लाला हरदौल की कथा का मंचन किया गया, जिसने सभी दर्शकों को भाव विभोर कर दिया।

तीन दिनों तक आयोजित इस बुंदेली महोत्सव कार्यक्रम में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं बुन्देली भित्तिचित्र एवं अन्य पारम्परिक कला प्रदर्शनी, बुन्देलखण्ड के पारम्परिक व्यंजन प्रतियोगिता, बुन्देलखण्ड की झाँकी, बुंदेली लोककथा वाचन, बुन्देली लोक नृत्य एवं लोक गीत गायन प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार स्वामी विवेकानंद सभागार में बुन्देलखण्ड कॉलेज के पुरातन छात्रों की बैठक हुई जिसमें पुरातन छात्र समिति की कार्यकारिणी के गठन पर चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता पुरातन छात्र श्री प्रदीप सरावगी ने की।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

टीचर्स झांसी वॉरियर ने जीती मीनेश प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता की ट्रॉफी

Next Story

जालौन: नून नदी पुनर्जीवन अभियान में उमड़ा जनसैलाब, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने किया श्रमदान

Latest from Jhansi