ललितपुर 08 सितंबर। बुंदेलखंड के ललितपुर में रविवार को चेक डैम में नहाते समय पानी में डूबने से तीन चचेरे भाई बहन की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली तालबेहट अंतर्गत ग्राम बिगारी निवासी बैजनाथ का पुत्र सुमित 12 वर्ष अपनी चचेरी बहिन अनुष्का 12 वर्ष पुत्री मुकेश व झांसी जिले के ग्राम केशवपुर निवासी फूफा की पुत्री 16 वर्षीय कल्लो उर्फ गुड़िया पुत्री जुगत किशोर के साथ नहाने के लिए मजरा नागदा के पास स्थित नागेश्वर मंदिर केनिकट चेकडैम पर गए हुए थे।
नहाते समय वह तीनों चैक डैम की गहराई ज्यादा होने से पानी में डूबने लगे व एक दूसरे को बचाने के चक्कर में पानी में डूब गए।
चेक डैम के पास मौजूद ग्रामीणों ने जब देखा तो परिजनों को सूचना दीं, परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से चैक डेम के पानी से तीनों को निकाला, लेकिन तीनों की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सं ,वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन