झांसी, 20 अगस्त । बुंदेलखंड के झांसी स्थित बुंदेलखंड विश्वविद्यालय (बीयू) के तीन छात्रों का उत्तर प्रदेश के राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों में पुस्तकालयाध्यक्ष पर चयन हुआ ।
बीयू में पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान संस्थान विज्ञान विभाग के तीन छात्र नीरज कुमार वर्मा,अभिनव शेषा और प्रियंका डांगी का चयन उत्तर प्रदेश राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान में पुस्तकालय अध्यक्ष के पद पर हुआ है । यह परीक्षा उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा कराई गई थी ।
पहले भी इस विभाग से छात्र का चयन देश के विभिन्न विश्वविद्यालय केंद्र विद्यालय नवोदय विद्यालय तथा केंद्रीय संस्थानों में हुआ है।
इस अवसर पर पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ. रितु सिंह के साथ डॉ. ज्योति गुप्ता , डॉ.रूपेंद्र सिंह ,डॉ.निधि श्रीवास्तव ,डॉ. विनोद कुमार ,सुनील कुमार, वर्मा, राज कुमार ने इन छात्रों के चयन पर हर्ष व्यक्त किया और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन