झांसी। बुंदेलखंड में झांसी के सीपरी बाजार थाना पुलिस ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म के तीन वांछित आरोपियों पर आज शिकंजा कस लिया।
पुलिस के अनुसार नाबालिग को बहला फुसला कर ले जाने और उसके साथ दुष्कर्म के मामले में बीएनएस की उचित धाराओं और पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत थी।
इसी क्रम में आज अल्ताफ कुरैशी निवासी मोहल्ला ओरछा गेट बाहर, वीरू उर्फ वीरान वाल्मीकि निवासी थाना बालाजी जिला दतिया मध्य प्रदेश और छोटू उर्फ आशिक निवासी ओरछा के बाहर कलारी के पीछे थाना कोतवाली को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए दुष्कर्म आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।