झांसी । बुंदेलखंड के झांसी में टोडीफतेहपुर थानाक्षेत्र में एक महिला हत्याकांड में शामिल तीसरे वांछित इनामी आरोपी को पुलिस ने गुरूवार देर रात मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि टोडी फतेहपुर थानाक्षेत्र में रचना यादव के जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने के तीन आरोपियों में शामिल फरार वांछित प्रदीप उर्फ दीपक को मुठभेड़ में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए दो आरोपियों संदीप पटेल और संजय पटेल को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था लेकिन हत्याकांड को अंजाम देने में सहयोग देने वाला उनका तीसरी साथी प्रदीप पुलिस की गिरफ्त से बाहर था। पुलिस टीम लगातार इसकी धरपकड़ के प्रयास में लगीं थीं, इसी बीच गुरूवार देर रात थानाक्षेत्र में मंदिर की ओर आने वाले मार्ग पर टोडीफतेहपुर थानापुलिस और स्वाट टीम के संयुक्त अभियान में तीसरे हत्यारोपी प्रदीप को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। घायल बदमाश के पैर में गोली लगी जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
इसके पास से मोटरसाइकिल , अवैध तमंचा और खोखा कारतूस बरामद हुआ है। प्रदीप पर 25 हजार का इनाम घोषित था।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन