झांसी 03 दिसंबर । झांसी में नगर निगम , स्मार्ट सिटी लिमिटेड, और झांसी विकास प्राधिकरण में चल रहे तीन दिवसीय कला एवं साहित्य महोत्सव (जल उत्सव) इन दिनों धूमधाम से मनाया जा रहा है।
यहां गंगाधर राव सभा मंच और दीनदयाल सभागार में इस उत्सव के तहत लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान जहां एक ओर कला और साहित्य के क्षेत्र से जुड़े वरिष्ठ और युवाओं की प्रतिभाओं को आमजन तक पहुंचाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर इन क्षेत्रों से जुड़े विख्यात लोगों को सम्मानित भी किया जा रहा है।
इन्हीं कार्यक्रमों की कड़ी में आज सुबह जानी मानी लेखिका पूर्वा नरेश के नाटक “ रंगमंच में महिलाएं” को लेकर पूर्वा ने थिएटर की दिग्गज और लेखक अस्मित पठारे के साथ बातचीत की।जाने माने लेखक दिव्य प्रकाश दुबे ने “ तेरी मेरी कहानी” कार्यक्रम प्रस्तुत कर वाहवाही बटोरी।
इसके बाद बुंदेलखंड की धरती से साहित्य का उद्भव विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें लेखक, कवि और शिक्षक ज्ञान चतुर्वेदी के साथ लेखक और कवि अंजुम जी बुंदेलखंडी साहित्य पर चर्चा की। इसके बाद दिव्य प्रकाश दुबे ने निर्देशक यशस्वी मिश्रा के साथ “ बुक टू स्क्रीन ” रूपांतरण के बारे में बात की। इसके अलाव भी आज शाम तक कई कार्यक्रमों को आयोजन किया जायेगा।
इस कला एवं साहित्य उत्सव को जल उत्सव का नाम दिया गया है और इसके तहत विश्व प्रसिद्ध नाट्यकला, लेखकों और प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां तथा कार्यशालाओं को आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से जनपदवासियों को झांसी की कला और साहित्य की समृद्ध परंपरा से रूबरू कराया जा रहा है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन