झांसी 22 अगस्त । झांसी के प्रेमनगर थानाक्षेत्र में आज चार हैंडग्रेनेड मिलने से इलाके में हडकंप मच गया और पुलिस के आला अधिकारी डाग स्कवाड तथा बम निरोधक दस्ते के साथ मौके पर पहुंचे।
प्रेमनगर थानाक्षेत्र के नगरा हाट मैदान में गुरूद्वार के पास कूड़ा कबाड़ में हैंडग्रेनेड पड़े होने की सूचना फैलते ही लोगों में अफरा तफरी मच गयी ।
सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और साथ में डॉग स्कवाड और बम निरोधक दस्ता भी पहुंचा। चार ग्रेनेड मिले हैं। पूरे इलाके का मुआयना कराया गया साथ ही मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए इलाके को खाली भी करा लिया गया।
पूरे मामले पर एसएसपी राजेश एस ने कहा कि प्रेमनगर थानाक्षेत्र में कूडे के ढेर के पास चार हैंडग्रेनेड मिले हैं। तीन में सेफ्टीपिन लगी हुई थी जिसे बम निरोधक दस्ते ने पहले ही निष्क्रिय कर दिया है जबकि एक की पिन निकली हुई थी उसे दस्ते द्वारा बेहद सुरक्षित तरीके से मौके से हटाया गया। इन चारों हैंड ग्रेनेड को सेना के हवाले कर दिया जायेगा और आगें की कार्रवाई उनके द्वारा की जायेगी। फिलहाल मौके पर स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।बाकी तकनीकी विस्त़ृत विवरण सेना द्वारा दिया जायेगा।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन