झांसी । बुंदेलखंड के झांसी स्थित बुंदेलखंड विश्वविद्यालय (बीयू) परिसर में बुधवार को उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब सरदार वल्लभ बॉयज हॉस्टल के छात्रों को दूसरे हॉस्टल में शिफ्ट करने के मामले में छात्र भड़क गये।
छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर हॉस्टल में बिजली पानी और मेस भी बंद करने का आरोप लगाते हुए आंदोलन शुरू कर दिया।इस पर आंदोलनकारी छात्रों और वहां मौजूद गार्डों के बीच पहले तीखी बहस हो गयी और देखते ही देखते मामले ने इतना तूल पकड़ा कि छात्र व्यव्स्था में खड़े गार्डों से भिड़ गये। दोनों पक्षों के बीच जमकर धक्का मुक्की और मारपीट हुई। विश्वविद्यालय में मारपीट की जानकारी मिलते ही प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने छात्रों से बात की और उनको समझाने का प्रयास किया। विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि सीनियर छात्रों को जूनियर छात्रों से अलग रखे जाने के आदेश ऊपर से आये हैं। प्रथम वर्ष के छात्रों को एक हॉस्टल में रखा जायेगा ऐसे में सीनियर छात्रों को दूसरे हॉस्टल में शिफ्ट होना होगा। छात्रों का आरोपदूसरी ओर छात्रों का आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह तुगलकी फरमान जारी कर दिया है और हॉस्टल खाली करने कहा जा रहा है लेकिन कोई लिखित आदेश दिखाया नहीं जा रहा है। छात्रों का कहना है कि वह जिस हॉस्टल में हैं वहां व्यवस्थाएं अच्छी हैं और जिस हॉस्टल में जाने के लिए कहा जा रहा है वहां पहले से ही छात्र संख्या अधिक होने से व्यवस्थाएं ठीक नहीं हैं। ऐसे में छात्र वर्तमान हॉस्टल छोड़ने को तैयार नहीं हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन का कहनादूसरी ओर विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि विश्वविद्यालय में एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है और अब प्रथम वर्ष के छात्रों को अलग हॉस्टल में रखना है ।पहले सभी तीन हॉस्टलों में छात्र मिले जुले रहते थे लेकिन पिछले साल नये आने वाले छात्रों के साथ सीनियरों के रेगिंग के मामले सामने आने के बाद इनको अलग रखने का फैसला किया गया। प्रथम वर्ष के छात्रों को रेगिंग से सुरक्षा देने के लिए अलग हॉस्टल में रखने की व्यवस्था की गयी है।पुराने छात्रों को इस संबंध में जानकारी दे दी गयी थी लेकिन उनमें से कुछ पुराना हॉस्टल छोड़ने को तैयार नहीं हैं और वही विवाद कर रहे हैं। प्रशासन छात्रों के लिए छात्रावास की पूरी सुविधा मुहैया करा रहा है। नये छात्रों को रेगिंग से बचाने के लिए यह कदम उठाया गया है। वैभव सिंह बुंदेलखंड कनेक्शन |
Latest from Jhansi
झांसी। बुंदेलखंड में झांसी के सीपरी बाजार थाना पुलिस ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म के तीन
झांसी। झांसी रेलवे उपभोक्ताओं के हित में उत्तम सुविधाओं के लिए सलाह हेतु 02 वर्ष के
झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)
झांसी। बुंदेलखंड में झांसी के बबीना थाना क्षेत्र अंतर्गत आज टोल प्लाजा पर चेकिंग के दौरान
झांसी । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झांसी की वीर भूमि से आज प्रदेश के खिलाड़ियों को