झांसी 17 जून । झांसी में आज जिला मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) कार्यालय की तीसरी मंजिल पर बने एक कमरे में आग लगने से हडकंप मच गया।
आनन फानन में इसकी सूचना दमकम विभाग को दी गयी। सूचना पाते ही दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया।
पूरी घटना पर सीएमओ डॉ़ सुधारकर पाण्डेय ने बताया कि तीसरी मंजिल पर बने एक छोटे कमरे में कागजात रखे जाते हैं और इस पर टीन शेड पड़ा है। उन्होंने कयास लगाते हुए कहा कि हो सकताहै कि तापमान अधिक होने के कारण आग लगी हो लेकिन इस दुर्घटना में किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है। आग पर काबू पा लिया गया है। कमरे में कागजात रखे होने के कारण खतरा अधिक था लेकिन दमकलकर्मियों ने आग को बुझा दिया है।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे मुख्य दमकल अधिकारी (सीएफओ) राजकिशोर राय ने बताया कि सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची, यहां सीएमओ कार्यालय में सबसेऊपरी मंजिल पर बने कमरे में कागजात और अलमारियां थी ।
इसी कमरे में आग लगी थी तुरंत ही आग को बुझाने का काम शुरू किया गया। फिलहाल कमरे में धुंआ अधिक है इसलिए रूक रूककर काम किया जा रहा है। कमरे में गर्मी भी बहुत है अभी आग के कारण के बारे में बता पाना मुश्किल है लेकिन जैसे ही हालात थोड़ा और सामान्य होंगे आग की वजह भी पता लगा ली जायेगी।
उन्होंने कहा फिलहाल स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन