झांसी 12 अप्रैल। झांसी के कोतवाली थानाक्षेत्र में गैंगस्टर की कार्रवाई में सीज़ हुए मकान में चोरी का मामला बुधवार को प्रकाश मे आया और पीड़िता ने इस संबंध में जिलाधिकारी कार्यालय में शिकायती पत्र सौंपा।
इस संबंध में अपने संपत्ति की सुरक्षा की गुहार लगाती कोतवाली थानाक्षेत्र के पंचवटी कॉलोनी निवासी राना बेगम पत्नी कदीर खान आज शिकायती पत्र लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची। पीड़िता ने बताया कि पंचवटी कॉलोनी में उनके मकान और डडियापुरा में पड़ी उनके पति के नाम की जमीन को छह माह पूर्व पुलिस और जिला प्रशासन ने गैंगस्टर की कार्रवाई करते हुए कुर्क कर दिया था।
पिछले कई दिनों से उनके मकान में रखे सामान को तालातोड़कर चुराया जा रहा है , इस संबंध में शिकायत पुलिस को दी गयी लेकिन कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गयी।
पीड़िता के अनुसार कल देर रात मकान पर मौजूद उनके चौकीदार का फोन आया और उसने बताया कि मकान के ऊपरी मंजिल में ताला तोड़कर चोरी हुई है । पीड़िता ने बताया कि पुलिस ने उसे इस मामले मे जिलाधिकारी कार्यालय में शिकायत करने को कहा था इसलिए वह न्याय की गुहार लगाते हुए आज जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची हैं।
उन्होंने बताया कि डडियापुरा में उनकी जो जमीन प्रशासन के कब्जे में हैं उस पर भी अवैध रूप से कब्जे के प्रयास किये जा रहे हैं ,उन्हेांने दोनों ही मामलों में प्रभावी कार्रवाई की मांग की।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन