जालौन 17 मई ! जनपद जालौन में डेनमार्क एम्बेसी व यूनोप्स की संयुक्त टीम ने जिलाधिकारी जालौन चांदनी सिंह, एडीएम नमामि गंगे, अधिशाषी अभियन्ता जल निगम के साथ बैठक कर जल जीवन मिशन के तहत कराए जा रहे कार्यों को लेकर प्रसन्नता व्यक्त की। इस दौरान डेनमार्क के टीम ने जिले में कदौरा ब्लॉक के ग्राम खुटमिली लोगो से बातचीत की और निर्माणधीन टंकी को देखा।

खुटमिली की मीना, उषा, आकांक्षा, जानेद्र, चंद्रेश, पंकज, बाबूराम सहित सैकड़ों की तादाद में उपस्थित ग्रामीणों में जल जीवन मिशन योजना को बारे में बताया कि पहले उन्हें पीने के पानी के लिए काफी दिक्कत थी। अब उन्हे घर घर टोटी वाले नल से पानी मिल रहा है। साफ और शुद्ध पानी मिल रहा है। पानी के लिए लगने वाले समय में बचत हुई है। पहले उन्हें प्रतिदिन तीन से चार घंटे जो पानी भरने में खर्च करते थे। ग्राम प्रधान जयराम ने बताया की पिछले साल उन्होंने टैंकर के पानी की आपूर्ति की थी। इस साल टंकी से पानी मिलने के कारण उन्हें पानी के टैंकर के नही चलवाने पड़े।

डेनमार्क की एम्बेसी से निन्ना कट्रीन सेंडन (डेस्क अफसर) कैस्पर नोनबो मलयाड (सेक्टर काउंसलर ), जयदेव जोशी प्रोग्राम ऑफिसर , विनोद मिश्रा कंट्री मैनेजर यूनोप्स, जोझांग एलियस क्वीन प्रोग्राम मल्टी कंट्री ऑफिसर कोलंबो आदि ने लोगो से संवाद किया। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत कराए गए कार्यों को लेकर खुशी व्यक्त की और कहा कि वह बेहद उत्साहित है। भारत में हर घर नल से जल पहुंचाने का कार्य तीव्र गति पर चल रहा है। खुटमिली ग्राम के ग्रामीणों को घर पर टोटी वाले नल से पानी मिलने पर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की।

अपर जिलाधारी नमामि गंगे विशाल कुमार यादव ने जल जीवन मिशन जल जीवन मिशन के कार्यों के बारे में बताया। यूनोप्स के इंडिया के वाश प्रोगाम हेड विनोद मिश्रा ने यूनॉप्स के तहत जिले में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।

इस दौरान यूनोप्स से भरत पटवाल, माधुरी, ग्रेस, देवेंद्र गांधी, बिष्नु त्रिपाठी, और जल निगम (ग्रामीण) से अधिशाषी अभियंता अंचल कुमार गुप्ता, पीएमसी से श्याम नारायण दुबे, बीजीसीसी से एसपीएम रामपाल कौशिक, डीपीएम आजाद चोपड़ा,बीरेंद्र प्रफुल्ले, अनिल सैनी, पंकज सैनी, इंजीनियर शिवम यादव, मनीष पाल, प्रमोद, गौरव, सहित अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों सहित क्षेत्र पंचायत सदस्य विनीता, राजबहादुर प्रधान बागी, मेहरवान प्रधान प्रतिनिधि कुसमरा बावनी, राजकुमार यादव प्रधान इटौरा बावनी, जयराम प्रधान खुटमिली, सुभाषचंद्र प्रधान निस्वापुर, ग्राम पेयजल एवम स्वच्छता समिति की पदाधिकारी, जल परीक्षण की महिलाएं, सहित 400 से अधिक महिलाएं,पुरुष, किशोरियां, बच्चे, उपस्थित रहे।
अनिल, वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन