आरएसएस प्रथम शिक्षा वर्ग

झांसी:समाज के हर वर्ग के सर्वांगीण विकास की 21दिन तक चली सफल प्रक्रिया

/

झांसी 12 जून । समाज के हर वर्ग और आयु वर्ग का सर्वांगीण विकास कर राष्ट्र निर्माण में उन्हें अपनी अपनी भूमिका निवर्हन के लिए तैयार करने को राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ ने 21 दिनों तक  प्रथम शिक्षा वर्ग का  आयोजन किया। इस दौरान भाग लेने वाले प्रशिक्षणार्थियों को योग ,नियुद्ध, घोष,यष्टि, आसन, पद विन्यास,व दंड समेत अन्य विधाओं में पारंगत करने का काम किया गया।

आरएसएस प्रथम शिक्षा वर्ग
यहां भानी देवी गोयल विद्या मंदिर में 22 मई से 21 जून तक संघ शिक्षा वर्ग प्रथम वर्ष का आयोजन किया गया। इस वर्ग में 281 प्रशिक्षणार्थियों  समेत शिक्षक व व्यवस्था में लगे कुल करीब 500 लोगों ने सहभागिता की ।

इस शिक्षा वर्ग का समापन समारोह (समारोप कार्यक्रम) रविवार को हुआ और  समारोह में आये गणमान्यों ने इस प्रकार के आयोजनों के महत्व पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर संघ के अखिल भारतीय सह व्यवस्था प्रमुख  अनिल ओक ने कहा कि स्वाभिमान होना बेहद ज़रूरी है जिसका स्वाभिमान नहीं होता उसका बल, ओज सब खत्म हो जाता है। जिस व्यक्ति का स्वाभिमान नहीं वह कुछ नहीं कर सकता और यही बात स्वयं सेवकों को बतायी जाती है।

आरएसएस प्रथम शिक्षा वर्ग

उन्होंने कहा कि संघ के लिए राष्ट्र की बात सर्वोपरि है न कोई सरकार और न ही कोई अन्य कुछ कर सकता है। राष्ट्र के लिए राष्ट्र के लोगों को ही करना होगा ,इसके लिए जरूरी है कि देश में रहने वाले लोगों में राष्ट्र के प्रति प्रेम और जिम्मेदारी का भाव हो। यह भाव पैदा करने का काम आरएसएस लगातार करता है । इसी का परिणाम है कि किसी भी संकट के समय स्वयंसेवक सबसे पहले और सबसे आगे रहकर काम करता है।

उन्होंने कहा कि स्वयंसेवक को नीव की ईंट बनकर रहना है।प्रामाणिक रहो निर्भय बनो और काम में लग जाओ गीदड़ भभकियों से डर मत जाना चाहे वज्र ही क्यों न गिरे। शाखा और वर्ग में यही सिखाया जाता है। देश के लिए समर्पण सिखाया जाता है।  संघ भारतभूमि की पूजा ही सिखाता है।

कार्यक्रम के अध्यक्ष रावतपुरा सरकार रविशंकर महाराज ने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि संघ विभिन्न क्षेत्रों में समाज की सेवा कर रहे हैं। संघ समाज को सदैव कुछ न कुछ देते रहता है।

इस अवसर पर वर्गाधिकारी विजय अवस्थी, वर्ग कार्यवाह संजय,प्रान्त प्रचारक श्रीराम,सह प्रान्त प्रचारक रमेश,सह प्रान्त कार्यवाह भवानी भीख,सर्व व्यवस्था प्रमुख जय सिंह, सह सर्व व्यवस्था प्रमुख ओमनारायण, सह वर्ग बौद्धिक प्रमुख अनूप,प्रान्त कार्यवाह अनिल,विभाग प्रचारक डॉ. अखण्ड प्रताप,विभाग संचालक शिव कुमार भार्गव , सह वर्ग कार्यवाह चौधरी धर्मेंद्र,  मुख्य वर्ग पालक ओमकार, मुख्य शिक्षक मनीष,सह मुख्य शिक्षक यशवीर, बौद्धिक प्रमुख गौरांग,रमेश,प्रचार प्रमुख अनुपम,विभाग प्रचार प्रमुख मनोज टाटा, महानगर प्रचारक सक्षम, महानगर कार्यवाह मुकुल,सह कार्यवाह जयपाल,ब्रजेन्द्र, व जितेंद्र आदि उपस्थित रहे।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

ललितपुर : शादी का झांसा देकर युवती से शरीरिक सम्बन्ध बनाने वाला दरोगा निलंबित

Next Story

इंसान ने बनायीं एआई , एआई बनी भस्मासुर ! ! !

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)