झांसी 19 सितंबर। बुंदेलखंड के झांसी स्थित महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में संविदा सफाईकर्मचारी तीन माह से वेतन नहीं आने से परेशान होकर गुरूवार को धरने पर बैठ गये।
मेडिकल कॉलेज परिसर में सफाईकर्मचारियों के काम रोककर जमकर नारेबाजी की। कर्मचारियों ने कहा कि तीन माह से उनका वेतन नहीं आया है । उन्होंने आरोप लगाया कि लंबे समय से वेतन नहीं मिलने के कारण उन्हें बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। महिला कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि उन्हें काम बहुत अधिक करना होता है और उसके बदले में वेतन भी समय पर नहीं मिलता है। ऐसे में घर चलाना बहुत मुश्किल हो रहा है।
सफाईकर्मियों के असंतोष की जानकारी मिलते ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य भी मौके पर पहुंच गये।
पूर्व मंत्री को अपने बीच पाकर पीडितों ने अपनी बात उन्हें सविस्तार बतायी। श्री जैन ने सफाईकर्मचारियों की समस्याओं को लेकर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ़ एन एस सेंगर से बात की। कर्मचारियों के प्रदर्शन को देखते हुए श्री सेंगर के जुलाई माह का वेतन जल्द से जल्द जारी किये जाने के आश्वासन के बाद सफाईकर्मचारियों ने हड़ताल समाप्त कर दी।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन
