मुख्यसचिव दुर्गाशंकर मिश्र

09 से 15 अगस्त तक बहे देशप्रेम की धारा: दुर्गाशंकर मिश्र

/

झांसी 09 अगस्त । उत्तर प्रदेश के मुख्यसचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मंडल और जिले के आला अधिकारियों को निर्देश दिये कि 09  से 15 अगस्त के बीच माहौल देशभक्ति के रंगों से सराबोर रहे।

श्री मिश्र ने कहा इन दिनों में सभी सभी सरकारी- गैरसरकारी दफ्तरों, संस्थानों, सार्वजनिक स्थलों, घरों पर सम्मान के साथ तिरंगा फहराया जाये। स्थानीय स्तर पर स्वयं सहायता समूह, एनजीओ, एमएसएमई, खादी एवं ग्राम उद्योग, निजी सिलाई केन्द्र के माध्यम से झण्डे तैयार कराये जायें।जनपदों में झण्डों का वितरण 12 अगस्त तक अवश्य करा दिया जाए, ताकि 13 अगस्त को झंडा घरों में लग सके।

मुख्यसचिव दुर्गाशंकर मिश्र

ग्रामीण क्षेत्रों में झण्डों के वितरण के लिये जनपद स्तर पर मुख्य विकास अधिकारी, ब्लाक स्तर पर खण्ड विकास अधिकारी, पंचायत स्तर पर ग्राम विकास अधिकारी अथवा ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम पंचायत स्तर  पर ग्राम पंचायत सहायक व ग्राम प्रधान को नोडल नामित किया जाये। इसी प्रकार शहरी क्षेत्र में वितरण के लिये जनपद स्तर पर मुख्य विकास अधिकारी तथा शहरी निकायों में वरिष्ठ अधिकारियों को नोडल नामित किया जाये।

ग्रामीण स्तर पर प्राथमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्र, स्वास्थ्य उपकेन्द्र, आशा बहुओं, बीट कांस्टेबल, लेखपाल, शिक्षामित्र के माध्यम से गांव के प्रत्येक घर में तथा शहरी क्षेत्र में रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, स्वयं सहायता समूहों, निगम पार्षदगा, बीट कांस्टेबल, लेखपाल व शिक्षामित्र आदि के माध्यम से प्रत्येक घर में झण्डे का वितरण कराया जाये।

जनपद में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, पद्मविभूषण, परमवीर चक्र, अशोक चक्र, शौर्य चक्र, वीरता पुरस्कार तथा राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार प्राप्त करने वाले संभ्रात नागरिकों अथवा  उनके परिजनों को अधिकारी स्वयं जाकर झण्डा दे सकते हैं।

“मेरी माटी-मेरा देश ”अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि अभियान की सभी तैयारियों को समय से पूरा कराते हुये विभिन्न कार्यक्रमों को समय-सारिणी के अनुसार पूरे उत्साह के साथ संपन्न कराया जाये।

अभियान के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत व नगरीय निकाय में विद्यालय के समीप शिलाफलकम् की स्थापना करायी जाये और उसका भव्य कार्यक्रम के साथ अनावरण कराया जाये। कार्यक्रम में जल, वायु, थल सेना व पैरामैलिट्री, पुलिस फोर्स आदि में शहीद हुये सैनिकों व पुलिस कर्मियों के परिजनों तथा भूतपूर्व सैनिकों को आमंत्रित किया जाये। कार्यक्रम में शहीद हुये सैनिकों व पुलिस कर्मियों के बारे में जानकारी  और उनके परिजनों द्वारा भी वीरों के बारे में अनुभवों को साझा कराया जाये। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को पंचप्रण की शपथ दिलायी जाये।

बच्चों के लिये विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जाये और उन्हें कार्यक्रम में पुरस्कृत भी किया जाये। ग्राम पंचायत के अमृत सरोवर व जल स्रोत के समीप 75 पेड़ों की अमृत वाटिका स्थापित की जाये।

उन्होंने कहा कि  हर जिले में 14 अगस्त को “ विभाजन विभीषिका दिवस” मनाया जाये।विभाजन की विभीषिका को दर्शाती घटनाओं पर आधारित प्रदर्शनी लगायी । स्वतंत्रता दिवस पर जनपद स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन 10 से 11 बजे के मध्य माटी को नमन और वीरो का वंदन करते  हुये मनाया जाये तथा विधानसभा कार्यक्रम को दिखाया जाए।

इन सभी आयोजित कार्यक्रमों में  जनप्रतिनिधियों को  अवश्य आमंत्रित किया जाये। आयोजित सभी कार्यक्रमों की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी कराकर सम्बन्धित पोर्टल पर अपलोड कराया जाये। उन्होंने जोर देकर कहा कि
दिनांक 9 से 15 अगस्त तक पूरे प्रदेश में देशभक्ति का वातावरण होना चाहिये। कार्यक्रम स्थलों पर विशेष तौर पर स्वच्छता कार्यक्रम चलाया जाये।

“वृक्षारोपण अभियान” के तहत प्रदेश में 5 करोड़ पौधों का रोपण किया जाना है। पौधरोपण की समस्त तैयारियों को समय से पूरा करा लिया जाये और निर्धारित लक्ष्य से अधिक  पौधों का रोपण कराना सुनिश्चित किया जाये। पौधों की ढुलाई का कार्य 12 अगस्त तक पूर्ण हो जाये।

पौधरोपण के लिये स्थल चयन में अमृत सरोवर व जलस्रोतों के समीप स्थलों को प्राथमिकता दी जाये। सभी स्थलों की जियो टैगिंग और पौधों की फोटो हरितिमा एप पर अवश्य अपलोड करायी जायें।अभियान के तहत गत 22 जुलाई को 30.21 करोड़ पौधों का रोपण कराकर नवीन कीर्तिमान स्थापित करने के लिए सभी मण्डलायुक्तों व जिलाधिकारियों को बधाई भी दी।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव वन मनोज सिंह, प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति मुकेश मेश्राम, प्रमुख सचिव नियोजन  आलोक कुमार सहित झांसी एनआईसी से मंडलायुक्त डॉक्टर आदर्श सिंह, जिलाधिकारी रविंद्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, डीएफओ  एम पी सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

ललितपुर : कन्टेनर व ट्रक की आमने सामने टक्कर में ड्राइवर की मौत,दो घायल

Next Story

ललितपुर: रिश्वत लेते रंगे हाथों धरा गया चकबंदी लेखपाल

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)