ललितपुर।बुंदेलखंड के ललितपुर में सोमवार को राजघाट बांध के क्वालिटी कंट्रोल रूम में कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई।
सदर कोतवाली अंतर्गत राजघाट बांध पर बने हुए क्वालिटी कंट्रोल रूम का ताला पिछले कई महीनों से नहीं खोला गया था । आज जब बांध पर तैनात कर्मचारियों ने कमरे का ताला खोला तो कमरे के अंदर ऐसे कंकाल पड़े हुए थे, जिनकी पहचान करना मुश्किल हो रहा था। कमरे में कंकाल पाये जाने की सूचना राजघाट पुलिस चौकी को दी।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे में पड़े हुए कंकालों को अपने कब्जे में ले लिया और उसकी पहचान करने का प्रयास किया लेकिन काफी प्रयास के बाद जब कंकाल की पहचान नहीं हो सकी तब पुलिस ने कंकालों को कब्जे में लेकर कार्यवाही में जुट गई है । कंकालों की फोरेंसिक जांच व डी.एन.ए भी कराया जाएगा ताकि मृतकों की पहचान हो सके।
सं, वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन