झांसी 14 अप्रैल । झांसी के बड़ागांव थानाक्षेत्र में यूपीएसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मारे गये माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और उसके साथी शूटर गुलाम के शवों को लेने के लिए आज देर शाम आखिरकार दोनों के ही परिजन पहुंच गये और इसी के साथ उनको झांसी या प्रयागराज में दफनाये जाने को लेकर चल रही सभी तरह की अटकलबाजियों पर पूर्ण विराम लग गया।

असद के शव को लेने के लिए उसके फूफा डॉ़ अहमद दो वकीलों के साथ यहां आये और इसके बाद से लगातार शव को परिजनों को सौंपे जाने की प्रक्रिया चल रही है इस बीच देर शाम शूटर गुलाम की पत्नी का भाई नूर आलम और पत्नी के ही दूर का रिश्तेदार मोहम्मद रेहान भी पहुंच गये।
दोनों ही परिवारों के लोगों को मृतकों के शव सौंपे जाने को लेकर कागजी कार्रवाई की जा रही है हालांकि इस बारे में आधिकारिक रूप सेे कोई जानकारी मुहैया नहीं करायी गयी है लेकिन असद का शव लेने आये वकील हिमांशु पांडे ने बताया कि यहां उच्चाधिकारियों से बात हो चुकी है और वह जरूरी प्रक्रियाओं को पूरा कर जल्द ही शव सौंपेंगे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन