नयी दिल्ली 29 दिसंबर । सिखों के दसवें गुरू श्री “ गुरू गोविंद सिंह” के प्रकाश पर्व पर आज राष्ट्रपति द्राैपदी मुर्मू प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी।
राष्ट्रपति मुर्मू ने गुरूवार को ट्वीट कर कहा, “गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। खालसा पंथ के संस्थापक, ‘सरबंस दान’ गुरु गोविंद सिंह जी ने हमेशा समानता और न्याय के लिए लड़ाई लड़ी। मानवता की सेवा के लिए उनकी अटूट प्रतिबद्धता हमें निरंतर प्रेरित करती रहती है।”
श्री मोदी ने ट्वीट किया, “ उनके प्रकाश पर्व के पवित्र अवसर पर, मैं श्री गुरु गोविंद सिंह जी को नमन करता हूं और मानवता की सेवा में उनके योगदान को याद करता हूं। उनका अद्वितीय साहस आने वाले वर्षों में लोगों को प्रेरित करता रहेगा।”
श्री शाह ने ट्वीट कर कहा, “सिखों के दसवें गुरु व खालसा पंथ के संस्थापक गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर उनका स्मरण कर उन्हें नमन करता हूँ। धर्म व मानवता की रक्षा हेतु जिस बहादुरी से उन्होंने आक्रांताओं से लोहा लिया वो प्रेरणीय है। उनका त्याग, बलिदान व शिक्षाएँ सदैव हमारा मार्गदर्शन करती रहेंगी।”
Latest from देश विदेश
झांसी। लद्दाख भारत के माथे पर चमकता हुआ वह हीरा जिसकी चमक जम्मू-कश्मीर राज्य का हिस्सा
झांसी। भारतीय रेल अपने यात्रियों के सफर से जुड़ी अनकही कहानियों को मंच देने के लिए
झांसी। “पानी” एक ऐसा तत्व जो मानव जीवन का आधार है जिसको लेकर किसी भी प्रकार
नयी दिल्ली 25 अगस्त । दुनिया में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों से सभी अवगत है
झांसी 04 अगस्त। झिलमिल सितारों का आंगन होगा रिमझिम बरसता सावन होगा “मोहम्मद रफी का 1970