झांसी 29 नवंबर। वीरांगना नगरी झांसी स्थित श्री श्री 1008 महाकाली विद्यापीठ परिसर में देश और दुनिया के जाने माने भजन गायक लखबीर सिंह लक्खा की भजन संध्या का आयोजन होने जा रहा है जिसमें बड़ी संख्या में भक्तगण माता की पावन भेंटों का रसास्वादन कर सकते हैं।
बाहर लक्ष्मी गेट स्थित मां काली मंदिर के मुख्य पुजारी पं अजय त्रिवेदी (गुरुजी) ने मंगलवार को इस संबंध में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि इस आयोजन के लिए मंदिर में तैयारियां जोरो शोरों से चल रहीं हैं और मां काली के भवन को सुरूचिपूर्ण तरीके से सजाया संवारा जा रहा है। कल होने जा रही इस भजन संध्या के लिए मां काली का भव्य श्रृंगार किया जायेगा साथ ही भव्य आरती व माता के महाप्रसाद की भी व्यवस्था की जायेगी। मंदिर में लगायी जा रहीं आकर्षक झांकियां भी भक्तगणों के आकर्षण का केंद्र बनेंगी।

उन्होंने बताया कि महाकाली विद्यापीठ के एक भक्त तेजपाल और सारिका के विवाह की सालगिरह पर उन्होंने मंदिर व्यवस्थापकों के सहयोग से भजन संध्या के माध्यम से अपने विशेष दिन को मनाने का निश्चय किया है जिसके बाद इस भजन संध्या का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम के दौरान आने वाल श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किये गये हैं। बड़ी संख्या में भक्तगणों के भजन संध्या में आगमन को ध्यान में रखते हुए सागर गेट पर कुलदीप स्कूल, लगन वाटिका एवं घास मंडी के पास ही सभी वाहनों की पार्किंग का इंतजाम किया गया है। कार्यक्रम में सुरक्षा के मद्देनजर बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहेगा।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि झांसी ललितपुर के सासंद अनुराग शर्मा, सदर विधायक रवि शर्मा, बबीना विधायक राजीव सिंह पारिछा, महापौर रामतीर्थ सिंगल, शशिकांत त्रिपाठी सीनियर डीसीएम झांसी,समस्त झांसी महानगर के गणमान्य प्रबुद्ध व्यापारी वर्ग एवं समस्त झांसी जिला प्रशासनिक आधिकारी इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। इस दौरान पीयुष रावत, कुशाग्र त्रिवेदी,तन्मय त्रिवेदी , सोनू पंडा, गुड्डा अग्रवाल, सुमित बाबा,अंकुर बट्टा, ,तेजपाल मंगतानी ,सोनू पंडा पिंटू, अजय साहू ,आशीष ,जीतू वर्मा, पंकज साहू ,अंकित दुबे, सौरभ दुबे, पंकज पटेरिया, विवेक दुबे, अनूप गर्ग, प्रिंस अग्रवाल, वरुण कोहली, संजीव गुप्ता, पप्पू गुप्ता, गौरव महाराज, ऋषभ साहु, निहाल साहु, अमित रावत (गोलू महाराज), कुणाल साहु, भूपेंद्र रायकवार आदि उपस्थित रहे।
वैभव सिंह