इण्डियन इंटीग्रेटिड मेडिकल एसोसिएशन

झांसी मे चिकित्सक समुदाय ने अपने आराध्य भगवान धन्वंतरी को किया नमन

//

झांसी 11 नवंबर । वीरांगना नगरी झांसी में इण्डियन इंटीग्रेटिड मेडिकल एसोसिएशन ( आईआईएमए ) , झांसी शाखा ने भगवान धन्वंतरि जयंती व राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में  पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया।

इण्डियन इंटीग्रेटिड मेडिकल एसोसिएशन
आईआईएमए, झांसी के जिलाध्यक्ष डॉ. बी एस साहू जी के निवास पर  कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में डॉ. बाबू लाल तिवारी जी ( शिक्षक विधायक ) व विशिष्ठ अतिथि के रुप  में  प्रदीप सरावगी ( प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा, उ.प्र.), राम नरेश तिवारी ( निर्देशक , पॉवर ग्रिड कॉरपोरेशन लि. भारत सरकार ) व   हेमन्त परिहार ( जिलाध्यक्ष ,भाजपा, झांसी महानगर ) उपस्थित रहे।
इण्डियन इंटीग्रेटिड मेडिकल एसोसिएशन

अतिथियों संग समस्त चिकित्सको ने भगवान धन्वंतरि पूजन विधि विधान से कर समस्त मनुष्यो के निरोगी काया रहने की प्रार्थना की। इस दौरान   मुख्य अतिथि  बाबू लाल तिवारी ने सभी चिकित्सको को धन्वंतरी जयंती की बधाई दी। अतिथियों को आईआईएमए, झांसी के जिलाध्यक्ष डॉ.बी.एस.साहू,  जिला सचिव डॉ. देवेन्द्र पटसारिया व जिला कोषाध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार गुप्ता ने पुष्प गुंछ भेंट कर व डॉ. विक्रम आनन्द, डॉ. संजय मोदी, डॉ.रामकरण राजपूत एवम आईआईएमए के प्रदेश सम्भाग सचिव डॉ.अनुपम सिंह ने माला पहनाकर स्वागत किया।

डॉ. मोना मोदी, डॉ. नीलम आनन्द, डॉ. मोनिका मिश्रा एवम डॉ. स्वाति श्रीवास्तव ने अतिथियों को भगवान  धन्वंतरि जी की तस्वीर उपहार स्वरूप भेंट की। कार्यक्रम में मुख्य रुप से उपस्थित चिकित्सको में आईआईएमए, झांसी के संरक्षक डॉ.के.के. साहू, डॉ. प्रमोद यादव, डॉ. केदार सेठ , सीए  अजय मोदी, सीए श्री उज्ज्वल मोदी, डॉ.व्योम साहू, डॉ.जूही साहू डॉ.पवन साहू, डॉ.पूर्वी साहू , डॉ.संजीव गुप्ता, डॉ.संजय साहू, जयदीप खरे ,  अनिता साहू व  धरण शर्मा उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अन्त में डॉ. संजीव गुप्ता व डॉ. संजय साहू ने संयुक्त रूप से आभार व्यक्त किया।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

मप्र में जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही सपा लेकिन जनता भाजपा के साथ: जवाहर सिंह

Next Story

राहुल को उनकी पार्टी के लोग ही नहीं मानते नेता: केशव प्रसाद मौर्य

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)