कबीर कैफे

कबीर कैफे की मदमस्त धुनों ने झांसीवासियों को किया सराबोर

//

झांसी 25 जनवरी। झांसी के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में बुंदेलखंड गौरव महोत्सव के तहत चल रहे सांस्कृतिक आयोजनों में बुधवार देर शाम देश के जाने माने लोक-फ्यूजन संगीज बैंड “ कबीर कैफे” की धुनों पर झांसीवासी मदमस्त नजर आये।

vकबीर कैफे
महोत्सव के दौरान दिन भर चलने वाली गतिविधियों की रफ्तार शाम को  थोड़ा थमकर सांस्कृतिक संध्या के रूप में आगंतुकों को एक नया ही अनुभव दे रही है।  ऐसा ही नजारा बुधवार शाम  भी देखने को मिला जब एक ओर बुंदेली कलाकारों अपनी जबरदस्त प्रस्तुतियां दी तो इसके बाद प्रसिद्ध लोकगायिका संजोली पाण्डेय ने अपनी सुरीली आवाज से लोगों को मदमस्त किया। उन्होंने “ जन्म दैयो विधाता बुंदेलखंड में” गीत गाकर मौजूद पर्यटकों के साथ साथ स्थानीय लोगों को भी थिरकने और उनके सुर में सुर मिलाकर गाने को मजबूर कर दिया।
बुंदेलखंड गौरव महोत्सव

कबीर कैफे

जैसे स्वर लहरियों से दर्शकों  पर संगीत का खुमार चढ़ने लगा वैसे वैसे एक के बाद एक अपनी प्रस्तुतियां देने आये कलाकार उनके जोश को बढाते गये। इसके बाद जाने माने बनारस घराने के देश विदेश में प्रस्तुतियां देने वाले नृतक रूद्र ने शिव तांडव और राजा राम से जुड़ी नृत्य प्रस्तुतियां अपनी टीम के साथ दी। इस टीम की भावपूर्ण प्रस्तुति को स्टेडियम में मौजूद हजारों की भीड़, सांस बांधे टकटकी लगाये देखती रही। इस बेहद प्रभावशाली नृत्य प्रस्तुति पर दर्शकों ने जमकर तालियां बजायीं।

कबीर कैफे

कबीर कैफे

इस समय तक पूरी तरह से संगीत के रंग में रंग चुके दर्शकों के सामने आये देश के जाने माने लोक -फ्यूजन बैंड “ कबीर कैफे”। इस बैंड ने कबीर के दोहो को आधुनिक वाद्य यंत्रों के साथ मिलाकर कुछ ऐसा रस घोला कि मौजूद दर्शक कुर्सियों से उठकर झूमते नाचते नजर आने लगे। शाम से स्टेडियम में शुरू हुआ यह संगीतमय सफर रात बढ़ने के साथ कबीर कैफे की धुनों पर  और गहराता गया।मंजर कुछ ऐसा रहा कि पर्यटकों और स्थानीय निवासियों के बीच कौतुहल का संचार कर रहे बैलून राइड के पास लगा लोगों का जमावड़ा भी कबीर की दोहों के आधुनिक वर्जन से सजी स्वर लहरियों के मोहपाश में बंधकर मंच के आस पास जमा हो गया।

कबीर के दोहों को आज की युवा पीढ़ी के पास उनके अंदाज में कबीर बैंड ने बखूबी पहुंचाया और जमकर वाहवाही बंटोरी । इस बैंड की स्वर लहरियों का जादू युवाओं के साथ साथ बच्चों ,महिलाओं और बड़ी उम्र के लोगों पर भी इतना जबरदस्त नजर आया कि हर कोई मुक्त कंठ से इनकी परफॉरमेंस की  तारीफ करता दिखा।

कबीर कैफे

इससे पहले दिन में  स्फूर्तिदायक योग सत्र का आयोजन किया गया , जिसमें प्रतिभागियों के बीच तंदुरुस्ती और मानसिक शांति को मज़बूत रखने हेतु उसकी आवश्यकता और सुझाव दिये गये ।

प्रतिभागियों को प्रतिष्ठित झांसी किले के माध्यम से एक मनोरम विरासत की सैर करायी गयी और इस ऐतिहासिक किले से जुडी स्वतंत्रता संग्राम में महिला स्वतंत्रता सेनानियों की प्रमुख भूमिका को बताया गया। पर्यटकों ने महोत्सव के दौरान दिन में बेतवा नदी में रोमांचक वाटरस्पोर्ट्स में भाग लिया ।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी में चल रही है बुंदेलखंड गौरव महोत्सव की धूम

Next Story

दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हरगोविंद कुशवाहा ने बुंदेलखंड गौरव महोत्सव को लेकर उठाये गंभीर सवाल

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)