झांसी 26 अगस्त। झांसी के एलवीएम इंटर कॉलेज के बाहर सड़क पार करते हुए साइकिल सवार छात्र को एक तेजगति स्कूटी से लगी जोरदार टक्कर की घटना को बुंदेलखंड कनेक्शन की ओर से प्रमुखता से दिखाये जाने के बाद आज कॉलेज के बाहर बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बैरिकेडिंग लगा दी गयी।
बीकेडी से खंडेराव गेट के बीच स्थित स्कूल के बाहर सुबह और दोपहर को छुट्टी के समय छात्रों की काफी भीड़ होती है और यह मार्ग शहर की ओर जाने वाला प्रमुख मार्ग है जिस पर वाहनों की गति तेज रहती है। शुक्रवार सुबह ऐसे ही एक तेजगति वाहन की चपेट में स्कूली छात्र आ गया । इस दुर्घटना में एलवीएम स्कूल का नौंवी का छात्र बुरी तरह से जख्मी हो गया।
घटना के बाद बच्चों के अभिभावकों ने स्कूल लगते और छुट्टी पर गार्ड की सक्रियता बढ़ाये जाने और स्कूल गेट के पास वाहनों की रफ्तार कम कराने के लिए कदम उठाये जाने की मांग की थी ।
अभिभावकों की इस मांग और बच्चों की सुरक्षा के मामले को बुंदेलखंड कनेक्शन ने प्रमुखता से उठाया था और इसके बाद स्कूल प्रशासन ने बच्चों के स्कूल में प्रवेश करने के मुख्य द्वार गेट नंबर 02 के बाहर व्यस्त मार्ग पर दो बैरिकेडिंग तैनात कर दी है।
बैरिकेडिंग लगने के कारण अब तीव्र गति वाहन इस क्षेत्र में आते ही गति सीमा को नियंत्रित कर रहे हैं और इससे स्कूल आने वाले बच्चों की सुरक्षा में बड़ा सुधार आया है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन