अवैध असलहे बनाने वाले गैंग का मुखिया गिरफ्तार

पुलिस के साथ मुठभेड़ में अवैध असलहे बनाने और बेचने वाले गैंग का मुखिया गिरफ्तार

झांसी । बुंदेलखंड में झांसी के चिरगांव थाना पुलिस ने मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश पर शिकंजा कसने में सफलता पायी है जो अवैध असलहे बनाने और बेचने वाले गैंग का सरगना है।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार रात्रि के चिरगांव पुलिस पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में की जा रही चेकिंग के दौरान संंत बेहटा मोड के पास मोटरसाइकिल से जा रहे दो बदमाशों पुलिस ने जब रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गयी और इस मुठभेड़ में   शाहरूख राईन निवासी मोहल्ला कराईयनपुरा थाना चिरगांव को गिरफ्तार कर लिया लेकिन उसका साथी कामेंद्र यादव उर्फ कैंडी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने मे ंकामयाब हो गया।
गिरफ्तार शाहरूख के पास से 04 अवैध देसी तमंचे 315 बोर,एक अद्धी तमंचा 315 बोर, एक देसी तमंचा 303 बोर , एक देसी रिवाल्वर दो देसी तमंचे 315 बोर,,दो देसी तमंचे 315 बोर, एक अद्धी देसी तमंचा 315 बोर एक जिंदा और कई खोखा कारतूस , दो मोबाइल तथा मोटरसाइकिल बरामद की गयी।
शाहरूख ने पूछताछ में बताया कि वह अपने साथियों कैंडी, संदीप कुशवाहा उर्फ सैंडी और गफूर खान के साथ मिलकर अवैध हथियार बनाने का काम करता है। यह सभी अवैध असलहा को आसपास के इलाके में बेच मिले पैसे को आपस में बांट लेते थे। पुलिस ने शाहरूख के दो साथियों सैंडी और गफूर को एक मई को ही गिरफ्तार कर लिया था और इसी के बाद से डर के कारण शाहरूख अपने साथी कैंडी के साथ मिलकर अवैध असलहा और असहला बनाने के साजोसामान  को छिपाने के उद्देश्य से झांसी से भाण्डेर की ओर जा रहा था।
इसी दौरान पुलिस ने इन दोनों पर भी शिकंजा कस लिया। शाहरूख अवैध तरीके से हथियार बनाने वाले इस गैंग का सरगना है और इस गैंग के सभी सदस्यों को सलाखों के पीछे पहुंचाकर चिरगांव थाना पुलिस ने अपराध और अपराधियों पर प्रभावी अंकुश कसने में सफलता पायी है।
इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में चिरगांव थाना प्रभारी निरीक्षक तुलसीराम पांडेय और उनकी टीम के आनंद कुमार सिंह, शराफत बेग, कामता प्रसाद शर्मा, वीरेंद्र सिंह यादव, नवीन सिंह, देवेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल अजमल  उल्लाह, अभिषेक कुमार, इंदल सिंह, कांस्टेबल शिव सिंह, चालक अनिल कुमार, आलोक कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

मऊरानीपुर में एक राष्ट्र एक चुनाव पर परिचर्चा व संगोष्ठी का आयोजन

Next Story

कांग्रेस के सक्रिय वार्ड और बूथ अध्यक्षों का अति शीघ्र होगा चयन

Latest from बुंदेलखंड