शिवपाल सिंह यादव

सरकार ने जीएसटी के नाम पर पहले लूटा अब थोड़ी सी छूट देकर ले रही वाहवाही:शिवपाल सिंह यादव

//

झांसी। बुंदेलखंड के झांसी आये  समाजवादी पार्टी (सपा )के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि यह लुटेरी सरकार है ।पहले जीएसटी के नाम पर लूट कर शासन किया अब थोड़ा सा जीएसटी कम करके झठी वाहवाही लूट रही है और खुद को ईमानदार साबित कर रही है।

शिवपाल सिंह यादव

सपा महासचिव का आज निजी कार्य से जनपद आगमन हुआ । उन्होंने सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की ,जहां कार्यकर्ताओं ने उनका फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया, इस दौरान कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिला।

तत्पश्चात उन्होंने पत्रकार वार्ता दौरान बताया कि पीडीए का नारा लेकर पिछड़े, अल्पसंख्यक, दलित और आधी आबादी समाजवादी पार्टी के साथ भारी संख्या में जुड़ रहे हैं, 2027 में सपा सरकार बनेगी।

उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि  सरकार सपा के नेताओं व अन्य को झूठे मुकदमों में फंसा कर  डरा रही है लेकिन समाजवादी पार्टी के लोग नेताजी के अनुयाई हैं, वह किसी भी तरह पीछे नहीं हटेंगे । उन्होंने कार्यकर्ताओं से 2027 की तैयारी में पूरी ईमानदारी के साथ अनुशासित होकर भाजपा को उखाड़ फेंकने की तैयारी में लग जाने का आह्वान किया ।

उन्होंने कहा कि जनता सब जान रही है विद्युत समस्या को लेकर पूरे प्रदेश में त्राहि-त्राहि मची हुई है, गरीब जनता बिजली की महंगाई का बोझ झेल रही है, तहसील और थानों में भ्रष्टाचार चरम पर है । उन्होंने आजम खान की रिहाई पर कहा कि कोर्ट के फैसले का वह स्वागत करते हैं साथ ही उन्होंने बताया कि आजम खान के मामले में कई बार उनकी पत्नी और  स्वयं उन्होंने भाजपा के मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री से वार्ता की लेकिन उन्हें किसी भी तरह की रियायत नहीं दी गई । समाजवादी पार्टी ने हमेशा आजम खान की मदद की है, बसपा पर जाने की खबर पूरी तरह भ्रामक है ।

उन्होंने कहा कि जितने भी सांसद विधायक जेल में है सभी के साथ समाजवादी पार्टी खड़ी है। देश बहुत पीछे चला गया भाजपा सरकार प्राइमरी स्कूल बंद करके मयखाना खोलने में लगी है, विद्यालय बंद करने की जरूरत क्या थी उन्हें उनकी व्यवस्था पर सुधार करना था ।

नेताजी और अखिलेश यादव की सपा सरकार में प्राइमरी से लेकर कक्षा 12 तक की शिक्षा पहले ही माफ कर चुके हैं । बिजली की मार जनता झेल रही है, पूरे हिंदुस्तान में सबसे ज्यादा महंगी बिजली उत्तर प्रदेश में है ।सपा सरकार में कभी भी बिजली चोरी पकड़ने के लिए रात में अधिकारियों को आदेश नहीं था आज बिजली चोरी के ज्यादातर मामलों में भ्रष्टाचार बढ़ रहा है ।

इस अवसर पर पूर्व सांसद डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव, पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव, लोहिया वाहिनी प्रदेश अध्यक्ष रामकरण निर्मल , वरिष्ठ नेता सीताराम कुशवाहा जिला अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह भोजला,महानगर अध्यक्ष तनवीर आलम, अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष सलीम खानजादा सहित पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

शारदीय नवरात्र का देवी महात्म : दूसरा दिन -माँ ब्रह्मचारिणी

Next Story

जीएसटी में हुए बदलाव को लेकर आईसीएआई किया जागरूकता कार्यक्रम

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)