झांसी 26 सितंबर। वीरांगना नगरी झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं को उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्मार्टफोन एवं टेबलेट वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत 107 टैबलेट और स्मार्टफ़ोन वितरित किए गये।
इस कार्यक्रम में सांसद अनुराग शर्मा द्वारा मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं को सरकार की ओर से यह टैबलेट और स्मार्टफोन बांटे।इस अवसर पर सांसद शर्मा ने छात्र-छात्राओं से संवाद किया और सभी को अंगदान की शपथ भी दिलाई।
सांसद शर्मा ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के लिए हमेशा से प्रयासरत रही है। पहले कि सरकारें युवाओं को हाथों में तमंचे देकर दहशत फ़ैलाने का कार्य करती थी लेकिन प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा की सरकार देश के युवाओं के हाथों में टैबलेट और स्मार्टफ़ोन देकर देश के युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त करने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि टैबलेट और स्मार्टफ़ोन से छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन पढ़ाई, शोध और अन्य गतिविधियों में मदद मिलेगी। टैबलेट और स्मार्टफ़ोन प्राप्त करने से छात्र-छात्राएं काफी खुश थे तथा सभी ने सांसद शर्मा का आभार व्यक्त किया।
छात्र-छात्राओं से संवाद करते हुए सांसद शर्मा ने कहा कि वे अपने माता-पिता और गुरुजनों का आदर करें और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करें।
उन्होंने छात्र-छात्रों को देश की सेवा करने और समाज में बदलाव लाने के लिए प्रेरित किया एवं अंत में सभी को अंगदान की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि अंगदान एक महान कार्य है और इससे कई लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है।
कार्यक्रम में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. नरेंद्र सिंह सेंगर , उप प्रधानाचार्य डॉ. मयंक सिंह , डायरेक्टर पैरामेडिकल डॉ. अंशुल जैन, सीएमएस डॉ. सचिन माहौर सहित अन्य गणमान्य जन एवं छात्र-छात्रा उपस्थित रहे ।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन