संपूर्ण समाधान दिवस

सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जों की बढ़ती शिकायतों पर जिलाधिकारी ने दिखाये कड़े तेवर

/
झांसी। बुंदेलखंड के झांसी जिले में सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जों की अधिक शिकायतें मोंठ में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर मिलने पर कड़ा रूख अपनाते हुए जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने संबंधितों को मामलों के जल्द से जल्द निस्तारण के सख्त निर्देश दिये।
संपूर्ण समाधान दिवस

जनपद की मोंठ तहसील के सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने  मोंठ में भूमि संबंधित विवाद अथवा सरकारी एवं निजी भूमि या चक रोड पर अवैध कब्जों की अधिक शिकायतें प्राप्त होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उपस्थित लेखपालों को कार्यशैली में सुधार लाने के निर्देश दिये। उन्होंने अवैध कब्जों की शिकायत के संदर्भ में टीम गठित करते हुए  मौके पर जाकर चकरोड, निजी एवं सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराए जाने की कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस या जनसुनवाई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल बिंदु है, जिसके तहत आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समय से निस्तारण किए जाने के निर्देश दिये गये हैं। इतना ही नहीं समय-समय पर  निस्तारण की क्रास चेकिंग भी की जाती है। अतः समस्त अधिकारी प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए समय से निस्तारण करना सुनिश्चित करें।  आज मिली शिकायतों के भी जल्द से जल्द निस्तारण के निर्देश अधिकारियों को दिये।

उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि पैमाइश के बाद पत्थर गड्डी उखाडकर पुनः कब्जा करने वालों पर एफआईआर दर्ज करते हुए कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सभी राजस्व कर्मचारी एवं अधिकारियों को उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता का फिर से गंभीरता से अध्ययन करने का सुझाव दिया ताकि इस मामले में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण राजस्व संहिता के प्रकाश में समयबद्व और पारदर्शी ढंग से किया जा सके।
जिलाधिकारी ने  आगामी पंचायत निर्वाचन के मद्देनजर जनपद में चल रहे मतदाता सूची का कार्य को लेकर मोंठ तहसील से संबंधित बीएलओ को ताकीद करते हुए कहा कि घर पर बैठ कर यदि मतदाता सूची तैयार की जाती हैं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।  शुद्ध और पारदर्शी निर्वाचन के लिए मतदाता सूची का शुद्ध होना अनिवार्य है,अतः सभी बीएलओ डोर टू डोर जाकर मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़े जाने का कार्य सुनिश्चित करें।
 इस दौरान तहसील में मुख्यमंत्री आवास आवंटन मामले में अनियमितताओं को लेकर मिली शिकायतों को भी गंभीरता से लेते हुए श्री चौधरी ने खंड विकास अधिकारी को मौके पर भ्रमण कर नियत जांच करते हुए  तत्काल कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए।
इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  बीबीजीटीएस मूर्ति , ज्वाइंट मजिस्ट्रेट  जी अक्षय दीपक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधाकर पांडेय, डीएफओ  नीरज कुमार आर्या, एसडीएम  अवनीश कुमार तिवारी, क्षेत्राधिकारी पुलिस सहित समस्त विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी अधिकारी उपस्थित रहे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

सेंट फ्रांसिस कान्वेंट इण्टर कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया 79 वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह

Next Story

झांसी रेल मंडल ने आर्मी डॉक्टर मेजर रोहित बाचवाला को किया सम्मानित

Latest from Jhansi

राष्ट्रीय खेल दिवस पर कृषि विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ

झांसी। बुंदेलखंड के झांसी जिले में रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस के