झांसी 10 मई । झांसी जिला प्रशासन के आला अधिकारी आज विकासखंड चिरगांव के गांव रामनगर के उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे और यहां विभिन्न व्यवस्थाओं के परीक्षण के लिए जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने जो तरीका अपनाया ,उसे देखकर विद्यालय में मौजूद सभी लोग मय अधिकारियों के आश्चर्य में पड़ गये।
विद्यालय में बच्चों को दिये जाने वाले मध्याहन भोजन की गुणवत्ता किसी से पूछने और देखने की जगह खुद ही खाकर जांचने के लिए जिलाधिकारी बच्चों के साथ जमीन पर ही बैठ गये । जिलाधिकारी की इस पहल पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजेश एस, जाइंट मजिस्ट्रेट शाहिद अहमद. एसडीएम मोठ जितेंद्र कुमार, बीएसए नीलम यादव आदि ने भी बच्चों के साथ ज़मीन पर बैठ कर एमडीएम में बनाई गई तहरी खाकर उसके गुणवत्ता व स्वाद का परीक्षण किया। इतना ही नहीं उन्होंने अपनी थाली स्वयं ही धोकर बच्चों सहित उपस्थित लोगों से स्वच्छता में प्रत्येक व्यक्ति द्वारा योगदान दिए जाने की अपील की।
इस दौरान श्री कुमार ने रजिस्टर चेक किया और बच्चों की पढाई की गुणवत्ता चेक करने के लिए क्लास में जाकर बच्चों से अंग्रेजी तथा गणित के सामान्य सवाल पूछे और उनके बौद्धिक स्तर की जानकारी ली। इस दौरान बच्चों द्वारा सही उत्तर देने पर जिलाधिकारी ने प्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने अध्यापकों के पढ़ाने के विषय आवंटित करने के निर्देश दिए ताकि अध्यापक अपने आवंटित विषय के अनुसार ही गुणवत्तापूर्ण पढ़ा सकें।ग्राम प्रधान से कहा कि आंगनबाड़ी एवं स्कूल के पास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए।
जिलाधिकारी ने विद्यालय में लाइब्रेरी और एस्ट्रोनॉमी लैब बनाए जाने के कार्य का निरीक्षण किया और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम प्रधान को विद्यालय के साथ साथ गांव में भी साफ सफाई की व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश दिए और नालियों की सफाई नियमित कराए जाने,जलभराव की स्थिति यदि है तो उसका निस्तारण करने के भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिले के आला अधिकारियों के साथ खंड विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान, शिक्षक व अभिभावक तथा संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन