जिलाधिकारी अनूठी पहल

जिलाधिकारी ने बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर किया मध्याहन भोजन,जांची गुणवत्ता

//

झांसी 10 मई । झांसी जिला प्रशासन के आला अधिकारी आज विकासखंड चिरगांव के गांव रामनगर के उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे और यहां विभिन्न व्यवस्थाओं के परीक्षण के लिए जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने जो तरीका अपनाया ,उसे देखकर विद्यालय में मौजूद सभी लोग मय अधिकारियों के आश्चर्य में पड़ गये।

जिलाधिकारी अनूठी पहल

विद्यालय में बच्चों को दिये जाने वाले मध्याहन भोजन की गुणवत्ता किसी से पूछने और देखने की जगह खुद ही खाकर जांचने के लिए जिलाधिकारी बच्चों के साथ जमीन पर ही बैठ गये । जिलाधिकारी की इस पहल पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजेश एस, जाइंट मजिस्ट्रेट शाहिद अहमद. एसडीएम मोठ जितेंद्र कुमार, बीएसए नीलम यादव आदि ने भी बच्चों के साथ ज़मीन पर बैठ कर एमडीएम में बनाई गई तहरी खाकर उसके गुणवत्ता व स्वाद का परीक्षण किया। इतना ही नहीं उन्होंने अपनी थाली स्वयं ही धोकर बच्चों सहित उपस्थित लोगों से स्वच्छता में प्रत्येक व्यक्ति द्वारा योगदान दिए जाने की अपील  की।

जिलाधिकारी अनूठी पहल

इस दौरान श्री कुमार ने रजिस्टर चेक किया और बच्चों की पढाई की गुणवत्ता चेक करने के लिए क्लास में जाकर बच्चों से अंग्रेजी तथा गणित के सामान्य सवाल पूछे और उनके बौद्धिक स्तर की जानकारी ली। इस दौरान बच्चों द्वारा सही उत्तर देने पर जिलाधिकारी ने प्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने अध्यापकों के पढ़ाने के विषय आवंटित करने के निर्देश दिए ताकि अध्यापक  अपने आवंटित विषय के अनुसार ही गुणवत्तापूर्ण पढ़ा सकें।ग्राम प्रधान से कहा कि आंगनबाड़ी एवं स्कूल के पास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए।

जिलाधिकारी अनूठी पहल

जिलाधिकारी ने विद्यालय में लाइब्रेरी और एस्ट्रोनॉमी लैब बनाए जाने के कार्य का निरीक्षण किया और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए।  उन्होंने  ग्राम प्रधान को  विद्यालय के साथ साथ  गांव में भी साफ सफाई की व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश दिए और नालियों की सफाई नियमित कराए जाने,जलभराव की स्थिति यदि है तो उसका निस्तारण करने के भी निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिले के आला अधिकारियों के साथ  खंड विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान, शिक्षक व अभिभावक तथा संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

भीषण गर्मी में झांसी मंडल के स्काउट्स-गाइड्स ने रेलयात्रियों के लिए शुरू की शीतल पहल

Next Story

बढ़ते तापमान में सावधान रहने के लिए जिलाधिकारी ने जारी की एडवाइज़री

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)