वृक्षारोपण तैयारियां

वृक्षारोपण को लेकर चल रही तैयारियों को जांचा जिलाधिकारी ने

/

झांसी 10 जुलाई। वीरांगना नगरी झांसी में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने स्वतंत्रता दिवस पर जिले में प्रस्तावित दूसरे चरण के वृहद वृक्षारोपण के लिए गुरूवार को तैयारियों का जायजा लिया।

 

वृक्षारोपण तैयारियां
इस संबंध में आहूत बैठक में विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक में जिलाधिकारी ने 15 अगस्त को दूसरे चरण में होने जा रहे वृहद वृक्षारोपण की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने इस दौरान रोपे जाने वाले पौधों की जीवितता सुनिश्चित करने और रोपण स्थलों पर शत प्रतिशत जियाे टैगिंग किये जाने साथ ही रोपण स्थलों का स्थलीय सत्यापन किये जाने के संबंध में जरूरी दिशा निर्देश दिये।

गौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश भर में दूसरे चरण में वृहद वृक्षारोपण किया जाना है और इसको लेकर सभी जिले और मंडल में तैयारियों की समीक्षा कल मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने भी की थी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश भर के आला अधिकारियों से मुखातिब होते हुए मुख्य सचिव ने कहा था कि वृक्षारोपण अभियान-2023 के तहत 15 अगस्त को प्रदेश में 5 करोड़ पौधों का रोपण किया जाना है। पौधरोपण की समस्त तैयारियों को समय से पूरा करा लिया जाये और निर्धारित लक्ष्य से अधिक पौधों का रोपण कराना सुनिश्चित किया जाये। पौधों की ढुलाई का कार्य 12 अगस्त तक पूर्ण हो जाये। पौधरोपण के लिये स्थल चयन में अमृत सरोवर व जलस्रोतों के समीप स्थलों को प्राथमिकता दी जाये। सभी स्थलों की जियो टैगिंग और पौधों की फोटो हरितिमा एप पर अवश्य अपलोड करायी जायें।

इन्हीं आदेशों के क्रम में झांसी जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ जिले में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण की तैयारियों में लगा है और जिलाधिकारी ने बैठक में  सभी विभागों को अपने अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए जरूरी तैयारियां पूरी करने के संबंध में निर्देश दिये हैं।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

ललितपुर: रिश्वत लेते रंगे हाथों धरा गया चकबंदी लेखपाल

Next Story

अग्निवीरों को कौशल आधारित पाठ्यक्रमों में स्नातक की डिग्री देने की जिम्मेदारी इग्नू की: मिश्रा

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)