झांसी 12 दिसंबर । वीरांगना नगरी झांसी में कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ( कैट) और उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वाधान में उद्योग और व्यापार के क्षेत्र में काम कर रही देश भर की महिलाओं काम को नयी पहचान देने और किये गये काम के लिए सम्मानित करने के लिए “ राष्ट्रीय उद्यमी और व्यापारी महिला सम्मेलन ” 17 और 18 दिसंबर को होने जा रहा है।
कार्यक्रम के आयोजक मंडल ने आज यहां पत्रकारों को इस सम्मेलन के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर कार्यक्रम के समन्यवयक और कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय पटवारी ने बताया कि दो दिवसीय इस सम्मेलन का आयोजन दीनदयाल सभागार में होने जा रहा है । कार्यक्रम के दौरान उद्यमी महिलाओं को भामाशाह अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा साथ ही महिलाओं के उत्पादों के लिए प्रदर्शनी और प्रोडक्ट वॉक का आयोजन किया जायेगा। इस भव्य आयोजन में देश भर से लगभग 300 से अधिक महिलाएं हिस्सा लेंगी।इस दौरान विशेष रूप से बुंदेलखंड क्षेत्र की
500 के आस पास उद्यमी महिलाएं भी शामिल होंगी।
कैट के प्रदेश महामंत्री और कार्यक्रम प्रभारी कुलदीप सिंह दांगी ने बताया कि कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी हिस्सा लेंगी।इनके साथ ही अति विशेष अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य हिस्सा लेंगी। इसके अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतीया, राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री और विधान परिषद के सदस्य सलिल विश्नोई , विधायक और पार्टी के वरिष्ठ नेता अनूप गुप्ता, क्षेत्रीय सांसद अनुराग शर्मा, झांसी सदर विधायक रवि शर्मा, बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा, गरौठा विधायक जवाहर सिंह राजपूत , एमएलसी रमा निरंजन, मऊरानीपुर विधायक रश्मि आर्या, शिक्षक विधायक बाबू लाल तिवारी, विधायक राकेश गोस्वामी, महापौर बिहारी लाल आर्य, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य सहित अन्य जनप्रतिनिधि अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
श्री पटवारी ने बताया कि दो दिवसीय सेमीनार में विभिन्न सत्रों में टेक्निकल सेमीनार का आयोजन किया जायेगा जिसमें देश भर से आये हुए विभिन्न विशेषज्ञ ,महिला उद्यमियों को उनके व्यापार को आगे बढ़ाने , सोशल मीडिया का इस्तेमाल व्यापार को बढ़ाने जैसे विषयों पर व्याख्यान देंगे। अतिथियों के लिए 17 दिसंबर की शाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।
इस दौरान प्रो़ आर एस गुप्ता, अरूण गुप्ता, संजय सर्राफ, मनीष रावत, कृष्णा राय, श्रेय काव्या, अभिषेक सोनकिया, धीरज राजपूत, दिलीप अग्रवाल, मयंक परमार्थी, अंकुर बट्टा और मृत्युंजय तिवारी
आदि उपस्थित रहे। पंकज शुक्ला ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन