कंकाल मिलने से मचा हडकंप

गुटखा थूकने को लेकर हुए विवाद में मारी गोली, पीड़ित की हालत गंभीर

//
झांसी। बुंदेलखंड के रक्सा थानाक्षेत्र के सारामऊ गांव में  घर के सामने सड़क पर गुटखा थूकने को लेकर हुए विवाद में स्थिति इतनी बिगड़ी की गोली चला दी गयी और पीड़ित की हालत गंभीर बनी हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला रक्सा थानाक्षेत्र के सारामऊ गांव का बताया जा रहा है जहां हरिमोहन अहिरवार ने पड़ोसी बलराम को घर के सामने सड़क पर गुटखा थूकने को लेकर हुए विवाद में गोली मार दी । दोनों के घर आमने-सामने है। सोमवार रात करीब 10 बजे बलराम घर लौटे।पड़ोसी हरिमोहन अहिरवार के घर के आगे स्पीड ब्रेकर पर बाइक बंद हो गई। बलराम ने सड़क पर गुटखा थूक दिया। इस पर हरिमोहन की पत्नी आशा बाहर आ गईं और गाली देने लगीं। कहने लगीं कि घर के सामने गुटखा क्यों थूका।

विवाद में मारी गोली

इसके बाद दोनों में कहासुनी हो गई। हरिमोहन, उसके बेटे दिलीप समेत अन्य परिजन आ गए और मारपीट करने लगे। इस दौरान हरिमोहन भागकर घर के अंदर गया और तमंचा उठा लाया। उसने तमंचे से बलराम पर फायर कर दिया। गोली सीने में लगी और कमर से बाहर निकल गई। गोली लगते ही बलराम लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। गोली की आवाज सुनकर परिजन दौड़कर बाहर आए।बचाने आए भतीजे को भी पीटा ।

बलराम के भतीजे दीपेश अहिरवार ने बताया ” शोरगुल सुनकर मैं बाहर भागा, तब हरिमोहन समेत कई लोग चाचा बलराम को पीट रहे थे। मैंने बचाने की कोशिश की तो आरोपियों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया। मेरा भी सिर फूट गया।”

विवाद में मारी गोली

गोली मारने के बाद आरोपी तमंचा लहराते और धमकाते हुए चले गए। इसके बाद परिजन आ गए और हम दोनों को ऑटो में डालकर मेडिकल कॉलेज लाए। चाचा की हालत नाजुक बनी हुई है। उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया गया है।

विवाद में मारी गोली

वारदात के बाद एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह मेडिकल कॉलेज पहुंचे और परिजन व घायल से बातचीत की। एसपी सिटी ने बताया कि ब्रेकर पर बाइक बंद होने के बाद विवाद हुआ था। बलराम को गोली लगी है, जबकि उसके भतीजे को भी चोट आई है। केस दर्ज कर हरिमोहन और उसके बेटे दिलीप को हिरासत में लिया गया है। दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

उन्नीस विधायक एवं पांच एमएलसी का प्रतीकात्मक सामूहिक पुतला दहन

Next Story

वृद्धा की फरसा मारकर कर दी हत्या

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)