नयी दिल्ली 19 नवंबर। चैट जीपीटी एक ऐसा नाम जिसके आने से पहले ही दुनिया भर में जबरदस्त कौतुहल पैदा कर दिया था और यही चैटजीपीट आजकल एक बार फिर से सुर्खियों में है और इस बार कारण बेहद चौकाने वाला है। चैट जीपीटी को बनाने वाली कंपनी ओपन आई के को-फाउंडर और सीईओ को ही कंपनी से बाहर कर दिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस (एआई) को मानवता के हित में इस्तेमाल करने के उद्देश्य के साथ बनी कंपनी “ ओपन आई” के बोर्ड ने यह कहते हुए कंपनी के संस्थापकों में से एक सैम ऑल्टमैन को बाहर का रास्ता दिखा दिया है कि सैम अपनी बातचीत को लेकर स्पष्ट नहीं है और कंपनी को उनकी काबीलियत पर अब भरोसा नहीं रह गया है।
कंपनी की ओर से इस बयान के बाद न केवल सैम को कंपनी से निकाला गया बल्कि उनके स्थान पर मीरा मारूति को चैटजीपीटी का नया अंतरिम सीईओ भी नियुक्त कर दिया गया है। कंपनी के इस फैसले के बाद एक अन्य संस्थापक और कंपनी के प्रेसिडेंट ग्रेग ब्रॉकमैन ने भी इस्तीफा दे दिया।ओपन आई कंपनी के सात कोफाउंडर्स हैं और टि्वटर के मालिक एलन मस्क भी उनमें से एक हैं।
ब्रॉकमैन ने कहा कि जब कंपनी ने चैटजीपीटी बनाने वाले को ही निकाल दिया जोकि एक बेहद दुखद और चौंकाने वाला फैसला है ऐसे में भी अपने पद से इस्तीफा दे रहा हूं। इस तरह दुनिया की एक बड़ी कंपनी के दो संस्थापकों को बाहर कर दिया गया है और इसी कारण से ओपन आई एक बार फिर दुनिया भर की मीडिया और लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गयी है।
चैटजीपीटी एक एआई प्लेटफार्म था जिसे 30 नंवबर 2022 में लांच किया गया और लोगों ने इसे हाथों हाथ लिया। हालात ऐसे हुए कि लांचिग के मात्र पांच दिन में ही उसके यूजर्स का आंकडा 10 लाख पहुंच गया। अभी इसे लॉन्च हुए एक साल भी नहीं हुआ है और 100 मिलियन से ज्यादा लोग इसे इस्तेमाल कर रहे हैं। चैटजीपीटी को बनाने वाली कंपनी एआई को 2015 में एलन मस्क, सैम अल्टर्मन,ग्रेग ब्रॉकमैन, इलिया सुस्टकेवर और वोज्शिएक ज़रेम्बा ने बनाया था। एलन मस्क इस कंपनी के बोर्ड से 2018 में अलग हो गये थे हालांकि वह कंपनी के स्पॉन्सर के रूप में बने रहे थे।
टीम , वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन