झांसी।केरल की संस्कृति और सबसे पुराने शास्त्रीय नृत्य कथकली से अपने विद्यार्थियो को परिचित कराने के लिए द न्यू एरा पब्लिक झांसी मुस्तरा शाखा में एक शास्त्रीय नृत्य संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में केरल के पूर्णतावादी कलाकारों द्वारा कथकली व्याख्यान प्रदर्शन किया गया। उन्होंने चेहरे के भावों और हस्त मुद्राओं के द्वारा महाकाव्य के कुछ अंश को नाट्य रूप में प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के चेयरपर्सन अरिंदम घोष ने कलाकारों के प्रति आभार व्यक्त किया।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन