जनपदस्तरीय मातृ-मृत्यु समीक्षा

जनपदस्तरीय मातृ-मृत्यु समीक्षा में नवम्बर 23 में मातृ मृत्यु के कारणों पर हुई चर्चा

//

झांसी 16 दिसंबर ।  झांसी में शनिवार को जनपदस्तरीय मातृ-मृत्यु समीक्षा समिति की बैठक का आयोजन  किया गया जिसमें जनपद में माह नवम्बर 23 में हुई मातृ मृत्यु के कारणों एवं कारकों पर चर्चा की गयी।

जनपदस्तरीय मातृ-मृत्यु समीक्षा

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ सुधाकर पाण्डेय के निर्देशन में नोडल अधिकारी एमडीएसआर डाॅ एन के जैन की अध्यक्षता में जनपद के सीएमओ ऑफिस में आयोजित इस बैठक में  अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एन के जैन ने बताया कि एमडीएसआर की बैठक का आयोजन जनपद में हुई मातृ मृत्यु के कारणों पर प्रकाश डालने के लिए किया गया । मातृ मृत्यु को लेकर की गयी चर्चा के दौरान पाया गया कि हाई रिस्क प्रेग्नेंसी वाली गर्भावस्था की महिलाओं का समय से चिन्हांकन हो जाने से उनकी प्रसव योजना समयानुसार बनायी जा सकती है। साथ ही खतरे के लक्षणों के प्रति महिला के परिवारजनों को जागरूक करना अनिवार्य है।

जनपदस्तरीय मातृ-मृत्यु समीक्षा

उन्होंने कहा कि आशा, एएनएम,  स्टाफनर्स,  मेडिकल ऑफिसर आदि सभी के द्वारा परिवारजनों की काउंसलिंग की जानी चाहिए। आज भी जोखिम वाली गर्भावस्था की कुछ महिलाएं अज्ञानतावश समय से जांच कराने के लिए चिकित्सालय पर नहीं आती हैं , जिनके कारण उनके प्रसव के दौरान समस्याएँ काफी बढ़ जाती हैं। नतीजे के तौर पर मातृ मृत्यु का भी सामना करना पड़ता है । ऐसे मे अभी भी जागरूकता के स्तर पर ध्यान देने की बहुत खास जरूरत है । इसके अतिरिक्त गर्भवती को समयानुसार चिकित्सकीय सुविधाएं मिलने में देर होना भी मातृ मृत्यु का एक मुख्य कारण है,जो कि कभी-कभी परिजनों द्वारा निर्णय लेने में देरी की वजह से घटित होती हैं ।

स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ़. विजयश्री शुक्ला ने डाटा प्रस्तुतीकरण के माध्यम  से बताया कि जनपद में माह नवम्बर में 6 सहित अभी तक कुल 45 मातृ मृत्यु सूचित की गयी हैं I जिसमें से 20 झांसी की, 12 उत्तर प्रदेश के अन्य जिलो ललितपुर, महोबा और जालौन की हुई हैं और 13 मध्य प्रदेश के टीकमगढ़, छतरपुर, दतिया आदि क्षेत्र की हैं I जनपद की सभी मृत्यु का ऑडिट एमओआईसी, एचईओ,एएनएम और बाकी टीम के द्वारा किया जा चुका हैI
माह नवम्बर में झांसी की 04 मातृ-मृत्यु (खुशीपुरा, मोंठ, मऊरानीपुर एवं बामौर) महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल काॅलेज में हुई हैं।

समीक्षा बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन के जैन, महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल काॅलेज से डॉ. दिव्या जैन, डाॅ. नेहा जोशी, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ. विजयश्री शुक्ला,डाॅ. अनुराधा, टीएसयू से डाॅ. राजकुमार, सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षकगण व नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के एमओआईसी सहित सम्बन्धित क्षेत्र की आशा, एएनएम व स्टाफनर्स उपस्थित रहीं।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी के पैरामेडिकल सभागार में होने जा रहा है मातृ शक्ति सम्मेलन

Next Story

शिकायतों का निश्चित समय में निस्तारण करने का अधिकारियों ने दिया आश्वासन: सलिल विश्नोई

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)