किशोर की मौत

ललितपुर: मोबाइल चार्ज पर लगाते समय चार्जर फटने से किशोर की मौत

ललितपुर 12 जुलाई । बुंदेलखंड के ललितपुर में थाना जखौरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम सीरोंन कलां निवासी अजय (17) की आज मोबाइल फ़ोन चार्जिंग पर लगते समय चार्जर फटने से करंट की चपेट में आकर  मौत हो गयी ।

अजय पुत्र रामप्रसाद रायकवार  कक्षा 10वी का छात्र था । आज अपने मोबाईल फोन के डिस्चार्ज हो जाने पर उसने जैसे ही मोबाइल चार्जर को  चार्जिंग पर लगाया , उसी समय  चार्जर अचानक फट गया और वह  करंट की चपेट में आ गया । जोरदार झटका लगने पर वह उसी चार्जर से चिपक कर रह गया, उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर जब तक परिजन उसके पास पहुंचे व विद्युत सप्लाई बंद की, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

बुंदेलखंड महाविद्यालय को सबके सहयोग से नयी ऊचाइंयों पर ले जाना है: एस के राय

Next Story

मैं भी उद्यमी और दूसरी महिला उद्यमियों की हर संभव मदद के लिए तैयार हूं: पूनम शर्मा

Latest from बुंदेलखंड

जाने माने समाजसेवी साहित्यकार डॉ. सुरेश चंद्र शास्त्री की मनाई गई 18वीं पुण्यतिथि

झांसी। बुंदेलखंड के झांसी स्थित राजकीय संग्रहालय  में शास्त्री विश्वभारती संस्कृति शोध संस्थान द्वारा  सुप्रसिद्ध समाजसेवी