ललितपुर 12 जुलाई । बुंदेलखंड के ललितपुर में थाना जखौरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम सीरोंन कलां निवासी अजय (17) की आज मोबाइल फ़ोन चार्जिंग पर लगते समय चार्जर फटने से करंट की चपेट में आकर मौत हो गयी ।
अजय पुत्र रामप्रसाद रायकवार कक्षा 10वी का छात्र था । आज अपने मोबाईल फोन के डिस्चार्ज हो जाने पर उसने जैसे ही मोबाइल चार्जर को चार्जिंग पर लगाया , उसी समय चार्जर अचानक फट गया और वह करंट की चपेट में आ गया । जोरदार झटका लगने पर वह उसी चार्जर से चिपक कर रह गया, उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर जब तक परिजन उसके पास पहुंचे व विद्युत सप्लाई बंद की, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन