तेदुंए का शव

ललितपुर में पेड़ पर फंदे से लटका मिला तेदुंआ

/

ललितपुर । बुंदेलखंड के ललितपुर में थाना बालाबेहट क्षेत्रांतर्गत सोमवार को तेदुंए का शव पेड़ पर लोहे के तार के सहारे फंदे पर लटका मिला।

थाना बालाबेहट क्षेत्रांतर्गत  गौना वन रेंज के अंतर्गत ग्राम रसोई में रिछा महोली के जंगल में तेदुए  का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर तार के फंदे पर लटका मिला, जब ग्रामीणों ने देखा तो सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी।
सूचना मिलने पर क्षेत्रीय वन रेंज अधिकारी सुभाष वर्मा अपने दल के साथ मौके पर पहुंचे व तेदुंए के शव को अपने कब्जे में लिया।
वन विभाग ने  तीन चिकित्सकों का एक विशेष पैनल गठित किया ,जो तेंदुए की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम करेगा और तेंदुए की मौत के कारणों का पता लगाएगा ।
सं. , वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

तेज रफ्तार का कहर:ट्रक की चपेट आकर पिता-पुत्र सहित तीन की मौत

Next Story

बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा में विधानसभा में उठाये क्षेत्र में लोगों की समस्याओं से जुड़े सवाल

Latest from अपराध