झांसी।सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट मैदान पर खेली जा रही मीनेश प्रीमियर लीग में शुक्रवार सीएंडडब्लू, कॉमर्शियल सुपरकिंग्स,आरपीएफ और टीचर्स वॉरियर्स की टीमों ने जीत दर्ज की।
पहला मुकाबला अकाउंट और सी एंड डब्लू चैंपियन के बीच खेला गया। जिसमें सी एंड डब्लू चैंपियन की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 15 ओवर में 151 रन बनाए। जिसमें जीतू लोटवाड़ा ने 50 रनों की पारी खेली। जवाब में अकाउंट की टीम 135 रन ही बना सकी और ये मुकाबला 16 रनों से हार गई। मैच के प्लेयर ऑफ द मैच राजेश रहे।
दूसरा मुकाबला ट्रेन मैनेजर टाइगर और कमर्शियल सुपर किंग्स के बीच खेला गया।जिसमें ट्रेन मैनेजर टाइगर की टीम ने पहले खेलते हुए आल आउट होकर 100 रन बनाए।ट्रेन मैनेजर टाइगर का कोई भी बल्लेबाज नहीं चल सका।ज़बाब में कमर्शियल सुपर किंग्स की टीम ने यह लक्ष्य 14.3 ओवर हासिल कर लिया। शादाब हुसैन ने 41 रनों की पारी खेली।मैच के प्लेयर ऑफ द मैच कार्तिकेय कुशवाह रहे।
तीसरा मुकाबला लोको पायलट सुपर किंग्स और आरपीएफ के बीच खेला गया जिसमें लोको पायलट सुपर किंग्स की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 15 ओवर में 131 रन बनाए। जिसमें विक्रम सिंह ने 43 रनों की पारी खेली। जवाब में आरपीएफ की टीम ने यह लक्ष्य 13 ओवर में हासिल कर लिया। संदीप चौधरी ने 44 रनों की पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच रहे।
चौथा मैच आरसीएनके और झांसी टीचर्स वॉरियर के बीच खेला गया। जिसमें झांसी टीचर्स वॉरियर की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 15 ओवर में 165 रन बनाए। जिसमें प्रभात यादव ने 81 रनों की पारी खेली।जवाब में आरसीएनके की पूरी टीम 104 रनों पे ऑल आउट हो गई। मैच के प्लेयर ऑफ द मैच केतन कुशवाहा रहे जिन्होंने 5 विकेट लिए।
दर्शकों द्वारा कैच लेने वाले लोग हेमंत,धीरज, रोहित रहे जिनको कमेटी ने 200 रूपए का नगद पुरस्कार प्रदान किया।
सभी मैचों के एम्पायर जितेंद्र मीना और दीपक मीना रहे। स्कोरर हंसराज मीना रहे कॉमेंटेटर जलधारी मीना और मनोज मीना रहे इस अवसर पर कमेटी के सदस्य राजू मीना, केदार मीना,रतन, मौजूद रहे लीग के आयोजक रामराज मीना ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन