झांसी। बुंदेलखंड के झांसी स्थित सीनियर इंस्टीट्यूट में खेली जा रही मीनेश प्रीमियर लीग के 20 वे दिन इंजीनियरिंग और टीचर्स झांसी वॉरियर के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें टीचर्स झांसी वॉरियर की टीम ने शानदार जीत हासिल की ।
टीचर्स झांसी वॉरियर की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट गंवा के 228 रन बनाए जिसमें प्रभात यादव ने 78 रन और रवि कुशवाहा ने 72 रनों की शानदार पारी खेली जवाब में इंजीनियरिंग की टीम 176 रनों तक ही पहुंच सकी और ऑल आउट हो गई।
इंजीनियरिंग की टीम की ओर से जितेंद्र कुमार ने 57 रनों की पारी खेली शिवकांत मिश्रा ने भी 31 रनों की पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। टीचर्स झांसी वॉरियर की और से केतन कुशवाहा ने 4 विकेट लिए जबकि रवि कुशवाहा ने 2 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच बने।

केतन कुशवाहा ने 23 विकेट के साथ 265 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम किया। प्रभात यादव 8 इनिंग में 385 रन बनाकर बेस्ट बेस्टमैन का खिताब अपने नाम किया। केतन कुशवाहा ने 23 विकेट लेकर बेस्ट बोलर का खिताब अपने नाम किया।
फाइनल मैच के एम्पायर जितेंद्र कुमार मीना और दीपक कुमार मीना रहे स्कोरर हंसराज मीना रहे कॉमेंटेटर सुमित,हेमंत, जलधारी मीना रहे ।
फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि ऋषिकेश मीना जीएम भेल और बी आर मीना डिप्टी सीएमएम स्टोर चेतराम मीना एडीएसटी और जिला क्रिकेट संघ, झांसी के सचिव बृजेंद्र यादव ने विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी एवं नगद राशि प्रदान की।
अन्य अतिथियों में गिर्राज प्रसाद मीना , रामकिशन मीना, सतीश कुमार मीना ईसीसी डेलीगेट, मस्तराम मीना ईसीसी डेलीगेट, नाहर सिंह मीना, मानसिंह मीना , राजू मीना, अविनाश सिंह कुशवाहा, हीरालाल मीना, लज्जाराम मीना मौजूद रहे।
इस अवसर पर कमेटी के सदस्य राजू, रतन मीना, केदार मीना, राजेंद्र मीना, लोकेश मीना, घनश्याम मीना, रूप सिंह मीना, मौजूद रहे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन