विद्या वाचस्पति सारस्वत सम्मान

शिक्षिका संगीता सिंह को मिला विद्या वाचस्पति सारस्वत सम्मान

//
झांसी 29 जनवरी । वीरांगना नगरी झांसी के बड़ागांव के प्राथमिक विद्यालय भोजला में प्रधानाध्यापिका के पद पर कार्यरत संगीता सिंह को  विद्या वाचस्पति सारस्वत सम्मान से प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
श्रीमती सिंह को  शिक्षा , समाज सेवा, हिंदी लेखन तथा नारी सशक्तिकरण के क्षेत्र में किए गए अतुल्य योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
नई दिल्ली के पटेल चौक स्थित कांस्टीट्यूशन क्लब में पंडित दीनदयाल उपाध्याय हिंदी विद्यापीठ मथुरा वृंदावन धाम के द्वारा रविवार को विद्या वाचस्पति सारस्वत सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ अरविंद कुमार पूर्व कुलपति रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय झांसी एवं डॉक्टर विश्वनाथ पाणिग्रही अंतरराष्ट्रीय पर्यावर्णविद छत्तीसगढ़ तथा डॉक्टर किरण बोंगले अध्यक्ष महाराष्ट्र इकाई पंडित दीनदयाल हिंदी विद्यापीठ वृंदावन धाम मथुरा विशिष्ट अतिथि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ इंदु भूषण मिश्रा कुलपति पंडित दीनदयाल उपाध्याय हिंदी विद्यापीठ वृंदावन धाम मथुरा ने की।
उक्त समारोह में झांसी निवासी शिक्षिका को  अतिथियों द्वारा विद्या वाचस्पति सारस्वत सम्मान से प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

किसान का लहुलुहान शव खेत में मिलने से फैली सनसनी

Next Story

झांसी रेंज के सभी थानों से संबद्ध चौकियों में कानून व संचार व्यवस्था मजबूत करने की पहल हुई शुरू

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)