

इससे पहले दूसरे चक्र की मतगणना से प्राप्त रूझानों में भाजपा प्रत्याशी को 8457 मत हासिल हुए थे जबकि उनको कड़ी टक्कर दे रहे श्री त्रिपाठी को 7870 मत मिले। तीसरे स्थान पर रहे समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार सुरेंद्र प्रताप सिंह को 5316 वोट हासिल हुए । इस मतगणना में सबसे कम वोट 75 डॉ़ प्रेमचंद्र यादव को मिले। प्रथम वरीयता की मतगणना से विजयी का फैसला नहीं हो पाने के कारण दूसरी वरीयता की मतगणना की गयी थी। द्वितीय चक्र में 1185 मत अमान्य पाये गये थे।