झांसी 11 फरवरी। वीरांगना नगरी झांसी के ग्रामीण आंचल में खिलाडि़यों की प्रतिभा को निखारने में लगी फिजिकल एजुकेशन सोशल वेलफेयर फाउंडेशन सम्बन्धता उत्तर प्रदेश के तत्वाधान मे आज राष्ट्रीय खिलाडी सम्मान समारोह एवं ट्रैक सूट वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
झांसी संग्रहालय मे कार्यक्रम का आयोजन खो खो और कबड्डी जैसे खेलों को बढावा देने के लिए पिछले चार वर्षों से ग्रामीण स्तर पर प्रतिभाओं को नि:शुल्क प्रशिक्षण देकर निखारने के काम में लगी फिजिकल एजुकेशन सोशल वेलफेयर फाउंडेशन फाउंडेशन द्वारा किया गया। फाउंडेशन ने ग्रामीण आंचल में जिन खिलाड़ियों के खेल को निखारने का काम किया, उन्ही खिलाड़िओ मे से 04 खिलाड़ियों ने खो खो के खेल में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व भी किया है और अन्य खिलाड़ी भी खो खो कबड्डी मे प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिताओं मे प्रतिभाग
कर चुके हैं।कार्यक्रम मे डॉ रोहित पाण्डेय डायरेक्टर माउंट लिटेरा जी स्कूल, बृजेन्द्र यादव सचिव ज़िला क्रिकेट संघ,झांसी, खेल विशेषज्ञ ज्ञानेंद्र सिंह और रवि परिहार मौजूद रहे।
कार्यक्रम में 40 प्रतिभावान खिलाडियों को सम्मानित किया गया और उन्हें ट्रैक सूट भी वितरित किये गये। कार्यक्रम का संचालन सुनील शर्मा व आभार फाउंडेशन के अध्यक्ष नृपेंद्र परिहार ने व्यक्त किया। इस मौके पर ट्रेनर स्वेता राय देवेंद्र कुशवाहा, शिवानी राय अभिषेक, नीलेश राजेंद्र अजरुदीन, आकाश उपस्थित रहे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन