होली मिलन समारोह

स्वर्णकार भारती सेवा संस्थान ने हर्षोल्लास के साथ मनाया होली मिलन समारोह

//
झांसी। बुंदेलखंड के झांसी में स्वर्णकार भारतीय सेवा संस्थान की उत्तर प्रदेश शाखा के तत्वाधान में आज भव्य होली मिलन समाराेह का आयोजन किया गया।
लक्ष्मीगार्डन में आयोजित कार्यक्रम में सदर विधायक रवि शर्मा और एमएलसी रामतीर्थ सिंघल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की जबकि दर्जा प्राप्त मंत्री और अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शाेध संस्थान के उपाध्यक्ष हरगोविंद कुशवाहा, , पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य तथा भाजपा जिलाध्यक्ष हेमंत परिहार  के विशिष्ट आतिथ्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
 होली मिलन समारोह
कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने आपसी भाईचार और सौहार्द बनाने रखने की अपील की साथ ही झांसी को सांप्रदायिक सौहार्द की नगरी बताते हुए यहां लोगों के बीच आपसी भाईचारे की प्रशंसा की।
कार्यक्रम के तहत समाज की एक बिटिया लक्ष्मी सोनी को विवाह पूरे विधि विधान के साथ संपन्न कराया गया, राजू पाठक ने फेरों की रस्म अदायगी करायी। इसके बाद स्वर्णकार समाज के गणमान्यों ने अतिथियों के साथ
नवविवाहित दंपती को  सुखमय वैवाहिक जीवन का शुभार्शीवाद दिया।
 होली मिलन समारोह
कार्यक्रम के अगले चरण में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें कविगण राम बिहारी सोनी, राकेश सोनी बलराम सोनी, मोहनलाल सोनी, नरेंद्र मित्र और संजीव स्वर्णकार ने हास्य कविताओं और चुटकुलों के माध्यम से उपस्थित लोगों का मनोरंजन किया। कविगणें ने हास्य विनोद से भरी कविताओं के माध्यम से जबरदस्त समां बांधा और इस दौरान मौजूद लोगों ने तालियां बजाकर उनका जोरदार तरीके से उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम का संचालन संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सोनी ने किया जबकि कार्यक्रम में आये अतिथियों और सभी लोगों को आभारसभासद मुकेश (बंटी) सोनी ने किया।
इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय संयोजक योगेंद्र वर्मा, राष्ट्रीय अध्यक्ष शारदा शंकर सिंह, जिलाध्यक्ष रमाकांत सोनी, महानगर अध्यक्ष विनय सोनी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संतोष सोनी, राष्ट्रीय संगठन मंत्री राजेंद्र कुमार सोनी, जिला
चेयरमैन प्रमोदी सोनी टिल्लू, महानगर चेयरमैन दिलीप सोनी, मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष डॉ़ सौरभ सोनी,  मध्य प्रदेश के युवा अध्यक्ष नितिन सर्राफ, उत्तर प्रदेश सरंक्षक ए बी सोनी, युवा नगर अध्यक्ष अतुल सोनी और युवा महानगर संगठन मंत्री अशोक सोनी आदि उपस्थित रहे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

ललितपुर: खेत में विशाल मगरमच्छ, ग्रामीणों में मची दहशत

Next Story

प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले सरकारी डॉक्टरों पर प्रशासन कसेगा शिकंजा

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)