समाजवादी पार्टी मेयर उम्मीदवार

जनता,समाजवादी पार्टी का दें साथ तो निश्चित होगा विकास:डॉ़ चंद्रपाल

//

झाँसी 24 अप्रैल। समाजवादी पार्टी से झाँसी नगर निकाय चुनाव में  महापौर पद के अधिकृत प्रत्याशी पूर्व विधायक सतीश जतारिया के केन्द्रीय चुनाव कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व राज्य सभा सांसद डॉ़ चंद्रपाल सिंह यादव ने अपनी पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में माहौल बनाते हुए जनता से अपील की कि स्मार्ट सिटी के नाम पर झांसी को कुछ भी मूलभूत सुविधाएं नहीं दी गयी हैं यदि जनता इस बार समाजवादी पार्टी का साथ दे तो महानगर का विकास निश्चित रूप से होगा।

समाजवादी पार्टी मेयर उम्मीदवार

यहां  सिद्देशवर मंदिर, ईदगाह पठौरिया, दतिया गेट रोड स्थित सांई विहार कालॉनी में खोले गये सपा मेयर पद के उम्मीदवार सतीश जतारिया के कार्यालय के उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में  श्याम सुन्दर सिंह यादव मौजूद रहे। इसके अलावा पार्टी के जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह यादव व महानगर अध्यक्ष तनवीर आलम भी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर सपा के वरिष्ठ नेताओं ने  जतारिया संघर्ष करो के नारे के साथ विजय संकल्प लिया।

इस दौरानपूर्व एमएलसी श्याम सुन्दर सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार में भ्रष्टाचार का खत्म हुआ और अब सीमा चरम पर है।
भाजपा सरकार सत्ता में आई तो सब बरबाद कर दिया।  लूट,अपहरण, हत्याएँ, फर्जी मुकदमों जैसी बातें तो आम हो गयीं हैं।

समाजवादी पार्टी मेयर उम्मीदवार

महापौर प्रत्याशी व पूर्व विधायक सतीश जतारिया ने कहा कि महानगर में अन्ना जानवरों को लेकर वर्तमान सरकार ने जुमलेबाजी की है, सड़कों को चौड़ा करने के नाम पर अवैध वसूली से जनता की जेब को लूटने का काम किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर सपा सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए झाँसी मे महापौर व पार्षद बनाने का कार्य करेंगे।

इस अवसर पर विधान सभा प्रत्याशी सीताराम कुशवाहा, अरविंद वशिष्ठ, पूर्व महानगर अध्यक्ष मिर्ज़ा करामत बेग, उमा शंकर यादव, प्रतिपाल सिंह दाऊ, विजय झासिया, सोहन खटीक, संजय पाल,  मीरा रायकवार, पं महावीर शरण भार्गव, अबरार अली, जाकिर हुसैन, नदीम अली, नासिर सलमानी सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी, पूर्व पदाधिकारी, समस्त प्रकोष्ठ के पदाधिकारी मौजूद रहे।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

डबल इंजन की सरकार को ट्रिपल इंजन बनाने की केशव प्रसाद मौर्य की अपील

Next Story

जिला प्रशासन ने चुनाव ड्यूटी में लापरवाह अधिकारियों को दिये सख्त निर्देश

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)