झांसी 10 अगस्त । उत्तर प्रदेश सरकार ने 17 पुलिस अधिकारियों के तबादलों की सूची मंगलवार को जारी की। बुंदेलखंड के झांसी में सुधा सिंह को एसएसपी का पद सौंपा गया है।
सरकार ने आठ जनपदों में आला पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर किये हैं। इसी क्रम में पीएसी गाजियाबाद की 47वीं वाहिनी की सेना नायक सुधा सिंह को बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए झांसी का एसएसपी बनाया गया है। झांसी के वर्तमान एसएसपी राजेश एस को शाहजहांपुर का एसपी बनाया गया है।
औरैया की एसपी चारु निगम को हटाकर 47वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद का सेननायक बनाया गया है। उनकी जगह लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी अभिजीत आर शंकर को कप्तान बनाया गया है।एसपी सोनभद्र यशवीर सिंह को रायबरेली और एसपी उन्नाव सिद्धार्थ शंकर मीना को प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी बनाया गया है।उनके स्थान पर दीपक भूकर को उन्नाव की जिम्मेदारी दी गई है।
एसपी रायबरेली अभिषेक कुमार अग्रवाल को आगरा पुलिस कमिश्नरेट, एसपी संभल कुलदीप सिंह गुनावत प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट, कृष्ण कुमार को संभल एसपी बनाया गया है जबकि पलाश बंसल को महोबा में एसपी बनाया गया है। इसी के साथ अभिनव त्यागी एएसपी गोरखपुर, अमृत जैन को एएसपी अलीगढ़ बनाया गया है। इसके अलावा आईजी अलीगढ़ शलभ माथुर को आईजी स्थापना और प्रभाकर चौधरी को आईजी अलीगढ़ बनाया गया है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन