नयी पुलिस कप्तान

सुधा सिंह होंगी झांसी की नयी पुलिस कप्तान

/

झांसी 10 अगस्त । उत्तर प्रदेश सरकार ने 17 पुलिस अधिकारियों के तबादलों की सूची मंगलवार को जारी की। बुंदेलखंड के झांसी में सुधा सिंह को एसएसपी का पद सौंपा गया है।

सरकार ने आठ जनपदों में आला पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर किये हैं। इसी क्रम में पीएसी गाजियाबाद की 47वीं वाहिनी की सेना नायक सुधा सिंह को बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए झांसी का एसएसपी बनाया गया है। झांसी के वर्तमान एसएसपी राजेश एस को शाहजहांपुर का एसपी बनाया गया है।

नयी पुलिस कप्तान

 

नयी पुलिस कप्तान

औरैया की एसपी चारु निगम को हटाकर 47वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद का सेननायक बनाया गया है। उनकी जगह लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी अभिजीत आर शंकर को  कप्तान बनाया गया है।एसपी सोनभद्र  यशवीर सिंह को रायबरेली और एसपी उन्नाव सिद्धार्थ शंकर मीना को प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी बनाया गया है।उनके स्थान पर दीपक भूकर को उन्नाव की जिम्मेदारी दी गई है।

एसपी रायबरेली अभिषेक कुमार अग्रवाल को आगरा पुलिस कमिश्नरेट, एसपी संभल कुलदीप सिंह गुनावत प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट, कृष्ण कुमार को संभल एसपी बनाया गया है जबकि पलाश बंसल को महोबा में एसपी बनाया गया है। इसी के साथ अभिनव त्यागी एएसपी गोरखपुर, अमृत जैन को एएसपी अलीगढ़ बनाया गया है। इसके अलावा आईजी अलीगढ़ शलभ माथुर को आईजी स्थापना और प्रभाकर चौधरी को आईजी अलीगढ़ बनाया गया है।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

किशोरी के साथ घर में घुसकर बलात्कार को अंजाम देने का आरोपी गिरफ्तार

Next Story

सदर विधायक रवि शर्मा ने योगी से मिल की बिजली की समस्या पर चर्चा

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)