झांसी । बुंदेलखंड के झांसी नगर निगम ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के अन्तर्गत सीपरी बाजार स्थित सनातन कन्या इण्टर कॉलेज, आर्य कन्या महाविद्यालय और कंपोजिट विद्यालय में छात्राओं को स्वच्छता संकल्प दिलाया ।
झांसी नगर निगम ने ए जी एनवायरो इंफ्रा प्रोजेक्ट्स और सर्वहित सर्वोपरि जनकल्याणकारी संस्थान के साथ मिलकर इस अभियान को किया। इस दौरान ए जी एनवायरो केंद्र प्रभारी राहुल सिंह, उप केंद्र प्रभारी रवि जोनल इंचार्ज अंकित पटेल तथा राज्य मिशन निदेशालय से मंडलीय कार्यक्रम प्रबंधक अमित पाण्डेय तथा विद्यालय प्रधानाचार्य, शिक्षण स्टाफ उपस्थित रहा ।
ए जी एनवायरो इंफ्रा प्रोजेक्ट्स राहुल सिंह ने कचरा प्रबन्धन पर विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि कचरा का उचित प्रबंधन ही महानगर को स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल लाएगा ।
अमित पाण्डेय ने स्वच्छता का महत्व बताते हुए कहा कि व्यक्तिगत स्वच्छता और सार्वजनिक स्वच्छता दोनों ही हमारे उत्तम स्वास्थ्य के लिए जरूरी हैं।
संचालन करते हुए सर्वहित सर्वोपरि संस्थान अध्यक्ष संजय राष्ट्रवादी ने छात्राओं को स्वच्छता और कचरा प्रथक्करण नैतिक और राष्ट्रीय दायित्व बताया । संस्थान समन्वयक सुनील रायकवार ने आभार व्यक्त किया ।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन