झांसी 14 सितंबर । बुंदेलखंड में झांसी की नवागंतुक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सुधा सिंह ने पदभार ग्रहण करने के बाद जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ करने के साथ साथ महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण को अपनी प्राथमिकताओं में बताया है।
यहां पुलिस लाइन सभागार में नवागंतुक एसएसपी ने संवाददाताओं के साथ वार्ता करते हुए बताया कि जिले में अपराध पर प्रभावी रोक के साथ महानगर में ट्रैफिक की व्यवस्था में सुधार भी जरूरी है और इसके लिए वह अन्य विभागों के साथ मिलकर एक कार्ययोजना बनाकर काम करेंगी।
उन्होंने बताया कि झांसी में वह पहले ही पुलिस विभाग में विभिन्न पदों पर काम कर चुकी है और यहां अपराध तुलनात्मक रूप से कम है लेकिन जिले में कानून व्यवस्था को और मजबूती देकर बेहतर माहौल तैयार करने के लिए वह अपने अधीनस्थों और अन्य विभागों के साथ मिलकर काम करेंगी।
एसएसपी ने कहा कि जनपद में भूमि से जुड़े विवादों के जल्द से जल्द निस्तारण के लिए जिला प्रशासन के साथ पूरे सामंजस्य के साथ काम किया जायेगा और कोई भूमाफिया सिर न उठा पाये इस पर पैनी नजर रखी जायेगी। उन्होंने कहा कि लोगों और सरकार की जमीन पर अवैध कब्जों को रोकने के लिए प्रभावी तरीके से काम किया जायेगा।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन