नगर निगम का घेराव

रेहड़ी पटरी वालों ने अवैध चालान के खिलाफ किया नगर निगम का घेराव

/

झांसी 09 नवंबर । बुंदेलखंड के झांसी में अतिक्रमण के खिलाफ  कार्रवाई के विरोध में आज रेहड़ी पटरी वालों ने  नगर निगम का घेराव किया।

नगर निगम का घेराव
बस स्टैंड इलाके में दो दिन पहले नगर निगम द्वारा रेहड़ी पटरी वालों के खिलाफ की गयी कार्रवाई के विरोध में पहुंचे पीड़ितों ने कहा कि निगम ने कार्रवाई करते हुए सड़क के साथ साथ सड़क से काफी अंदर अपना कारोबार कर रहे लोगों पर भी चालान किये। उन्होंने मांग की कि सड़क से अंदर अपने ठेले और खोखे लगाकर काम कर रहे लोगों पर निगम की चालान कार्रवाई सही नहीं है ।

उन्होंने कहा कि निगम ने उन्हें कोई सही जगह भी उपलब्ध नहीं करायी है जहां पर हम अपना रोजगार कर पाये लेकिन जहां काम कर रहे थे वहां गाहे -बगाहे निगम की टीम पहुंचकर चालान कर जाती है और ऐसे में उनका कारोबार करना दूभर हो रहा है।

नगर निगम का घेराव

प्रदर्शन करते रेहड़ी पटरी वालों के समर्थन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य भी आये और उन्होंने कहा कि इन छोटे कारोबारियों की परेशानी को लेकर उन्होंने नगर आयुक्त सत्यप्रकाश से बात की है और उन्होंने एक दो दिन में ही इस पूरे मसले को हल करने का आश्वासन दिया है।

श्री जैन ने कहा कि अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ निगर कार्रवाई करें लेकिन जो ठेले, खोखे वाले सड़क से 20 से 25 फुट अंदर वर्षों से अपना काम कर रहे हैं ,उनके मामले पर नगर निगम को संवेदनशीलता के साथ विचार करना चाहिए।

नगर निगम का घेराव

इस संबंध में नगर आयुक्त सत्यप्रकाश ने कहा कि बस स्टैंड इलाके में सड़क किनारे लगने वालों ठेलों के कारण ट्रैफिक जाम की अकसर समस्या पैदा होती है और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।इस इलाके में रोड पर अपंजीकृत ठेले वालों के खड़े होने से जाम की समस्या होती है और इनको किसी अन्य स्थान पर कारोबार के लिए जगह देने की बात चल रही है ।

नये स्थान को लेकर उनकी कुछ आशंकाएं थीं और उनको बातचीत के माध्यम से दूर करने का प्रयास किया गया है। इनके अन्यत्र चले जाने से इनकी आजीविका भी चलती रहे और ट्रैफिक की व्यवस्था भी सुचारू हो इसके लिए बातचीत की गयी है।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

कर संकलन के लक्ष्य से पिछड़ने पर भड़के जिलाधिकारी, विभाग को लगायी फटकार

Next Story

विज्ञान प्रदर्शनी में सरकारी स्कूलों के बच्चों ने दिखायी वैज्ञानिक कौशल

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)