सपा तूफानी जनसंपर्क

सपा मेयर उम्मीदवार सतीश जतारिया के समर्थन में वरिष्ठ नेताओं का तूफानी जनसंपर्क

//

झांसी 01 मई ।  समाजवादी पार्टी नगर निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी से महापौर पद के अधिकृत प्रत्याशी पूर्व विधायक सतीश जतारिया की महा जंसम्पर्क रैली में  पूर्व सांसद डा चन्द्रपाल सिंह यादव व  पूर्व एमएलसी श्याम सुन्दर सिंह सहित वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में  किया गया ।

इस जबरदस्त जनसंपर्क अभियान में  महिलाओं और युवाओं का संख्या बल देखने को मिला। तूफानी जंसम्पर्क खण्डेराव गेट से प्रारंभ होते हुए  गणेश मन्दिर पहुंचा, जहां महापौर प्रत्याशी सतीश जतारिया ने माथा टेककर भगवान गणेश का आशीर्वाद लिया, जंसम्पर्क जुलूस नरिया बाजार पहुंचा जहां वरिष्ठ युवा नेता अरविंद वशिष्ठ द्वारा  स्वागत किया गया, गंधीगर टपरे पर व्यापारियों ने एकत्र होकर माल्यार्पण कर स्वागत किया, सराफा बाज़ार में उमा शंकर यादव ने धूम-धाम जंसम्पर्क जुलूस का स्वागत किया, जवाहर चौक  पर सोहन खटीक ने स्वागत किया, जैसे ही जंसम्पर्क जुलूस मालिन चौराहा पहुंचा तो वहां  डा रघुवीर चौधरी द्वारा स्वागत किया गया, गांधी गंज मे संजय पाल द्वारा अपने साथियों के साथ स्वागत किया, धीरेन्द्र सिंह सनी ने गुलाम गौस खां चौराहा  मिनर्वा पर भारी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ स्वागत किया ।

सपा तूफानी जनसंपर्क

जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह यादव ने जंसम्पर्क रैली को समृद्ध झाँसी के आगाज़ का  नाम दिया। उन्होने बताया कि ये आगाज़ निश्चित रूप से इतिहासिक होगा झाँसी में  समाजवादी पार्टी का मेयर बनना तय है । समृद्ध झाँसी के आगाज़ तुफानी जंसम्पर्क रैली को सम्बोधित करते हुए  महापौर प्रत्याशी पूर्व विधायक सतीश जतारिया ने कहा कि आप लोग अपना सहयोग और स्नेह इसी तरह बनाये रखे आपके विश्वास पर खरा उतरने का वचन देता हूँ समृद्ध झाँसी बनाना जनता के हाथ में है,  वीरागंना महारानी लक्ष्मीबाई, गुलाम गौस खां, मेजर ध्यानचंद की झाँसी को भ्रष्टाचार मुक्त झाँसी बनाना और पूर्व में भ्रष्टाचार करने वालों की जांच करवाकर कार्यवाही करना उनकी प्राथमिकता होगी।

जंसम्पर्क नगरा हाट मैदान, गढ़िया फाटक, कस्तूरबा कालेज होता हुआ खैरा में समाप्त हुआ । इस अवसर पर    पूर्व विधान सभा प्रत्याशी सीताराम कुशवाहा, पूर्व जिलाध्यक्ष महेश कश्यप, पूर्व मंत्री अजय सूद,  मीरा रायकवार, धीरेन्द्र सिंह सनी, विजय झासिया, उमा शंकर यादव, शकील खान, ॠषिरूद्ध भटनागर,  अनीता सोनी,  पुष्पा शिवहरे,  भगवती  कुशवाहा, चन्द्रप्रकाश मिश्रा, विजय कुशवाहा,  सोहन खटीक, चन्दन खटीक, विक्रम खटीक, निवर्तमान प्रदेश सचिव  दीपाली रायकवार, मोहर सिंह राठौर, नवाब खान,   नासिर सलमानी, हैदर आब्दी,  राहुल महाल्या डेविड, भदौरिया , विश्व प्रताप सिंह,  इमरान मकरानी, जाहिद मंसूरी, पंकज मालवीय,  आरिफ खान, राजेश यादव, जहीर खान मौजूद रहे।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी नगर निकाय चुनाव: भाजपा के लिए “ बहुत कठिन है डगर पनघट की ”

Next Story

 बिना अनुमति नहीं चलेंगे प्रत्याशियों के वाहन : जिला निर्वाचन अधिकारी

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)