कंकाल मिलने से मचा हडकंप

भाजपा कार्यालय पर पथराव, पांच से छह लोगों से पुलिस जुटी पूछताछ में

/
झांसी 02 फरवरी। बुंदेलखंड में झांसी स्थित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यालय पर नशे की हालात में कुछ लोगों द्वारा पथराव किये जाने के मामले में पुलिस  रविवार को पांच से छह लोगों से पूछताछ में  जुटी है।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ जिसमें कुछ लोगों को कार्यालय के बाहर अभद्रता करते और कार्यालय पर पथराव करते नजर आ रहे हैं।
पूरे मामले पर क्षेत्राधिकारी नगर  रामवीर सिंह  ने बताया कि कार्यालय के पास ही एक कार्यक्रम हुआ था और रात में नशे की हालत में कुछ लोग वहीं आपस में भिड़ गये। इसी दौरान आपस में झगड़ते हुए उन्होंने भाजपा कार्यालय की ओर भी कुछ पत्थर फेंके।
इस मामले में भाजपा कार्यालय के केयर टेकर रोहित परिहार की ओर से थाना नवाबाद में दी गयी तहरीर के बाद पुलिस ने पांच से छह लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया और उनसे मामले की जानकारी की जा रही है। तहरीर देने के लिए रोहित के साथ जिला मीडिया प्रभारी सहजेंद्र सिंह बघेल, जिला उपाध्यक्ष संजीव तिवारी तथा अन्य कार्यकर्ता भी पहुंचे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

ट्रक ने रौंदा तीन मोटरसाइकिल सवारों को, तीनों की मौत

Next Story

बामौर ने जीता मास्टर्स प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को