झांसी। झांसी रेलवे उपभोक्ताओं के हित में उत्तम सुविधाओं के लिए सलाह हेतु 02 वर्ष के लिए स्टेशन रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति का गठन कर दिया गया है।
समिति में पत्रकार दीपक त्रिपाठी के साथ ही 09 सदस्यों को नामित किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमृत भारत योजना के अंतर्गत वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई रेलवे स्टेशन झांसी को भविष्य के बढ़ते हुए यातायात की आवश्यकताओं के अनुरूप विश्व स्तरीय सुविधाओं युक्त विकसित किया जा रहा है, नव गठित समिति के अमूल्य सुझावों से रेलवे यात्रियों को उत्तम सुविधाए मिलेंगी।
जोनल रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य चंद्र कांत चतुर्वेदी , पुष्पेंद्र गौतम, अरविंद कुमार तिवारी ने सभी नव नामित सदस्यों को शुभकामनाएं दी। चंद्रकांत चतुर्वेदी ने बताया कि झांसी रेलवे स्टेशन के पश्चिम साइड में मॉल गोदाम के स्थान पर नए प्लेटफॉर्म विकसित किए जाने की आवश्यकता है ,नव गठित समिति इस विषय में जरूर प्रयास करेगी।