प्रदेश स्तरीय सब जूनियर बालिका हॉकी

प्रदेश स्तरीय सब जूनियर बालिका हॉकी का खिताब गोरखपुर के नाम

//
झांसी 15 मार्च । झांसी के मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेली जा रही प्रदेश स्तरीय सब जूनियर बालिका हॉकी के फाइनल  में आज स्पोर्ट्स कॉलेज, गोरखपुर और लखनऊ छात्रावास के बीच हुए कड़े मुकाबले में गोरखपुर की टीम ने दो गोल से जीत हासिल कर खिताब अपने नाम किया।
   यहां मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय एवं उत्तर प्रदेश हॉकी के समन्वय से क्षेत्रीय खेल कार्यालय,झांसी  के तत्वाधान में यह प्रतियोगिता  10 मार्च से चल रही है जिसका फाइनल आज गोरखपुर और लखनऊ की टीमों के बीच खेला गया।
 प्रदेश स्तरीय सब जूनियर बालिका हॉकी
    फाइनल मैच में वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर की विजेता टीम की ओर से 28वें मिनट में मिले पेनाल्टी कॉर्नर को कुमारी वन्दना ने एवं 45वें मिनट में कुमारी पूर्णिमा यादव ने मैदान गोल कर टीम को जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। लखनऊ छात्रावास टीम की ओर संघर्षपूर्ण प्रयास किये गये, किन्तु उनके प्रयास गोल में तब्दील नहीं हो सकें।प्रतियोगिता निदेशक संजय गौतम, टेक्निकल ऑफिसर  सुनीता तिवारी व  विनम्र खाण्डेकर एवं रेफरी- टी.एच.जैदी,  रश्मि सिंह, जावेद अलताफ, सैय्यद अली, सुषमा कुमारी रही।
       इस प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में प्रदीप सरावगी, सभापति दुग्ध पराग उत्पादक, सहकारी संघ लि0 झांसी मण्डल/प्रदेश कार्य समिति भाजपा एवं विशिष्ट अतिथि-डॉ़ रोहित पाण्डेय, डॉयरेक्टर माउण्ट लिट्राजी पब्लिक स्कूल का स्वागत  राममिलन क्रीड़ा अधिकारी अलीगढ़ व उप क्रीड़ा अधिकारी/प्रतियोगिता प्रभारी  राजेश कुमार सोनकर ने बुके भेटकर स्वागत किया।
 प्रदेश स्तरीय सब जूनियर बालिका हॉकी
       फाइनल मैच के उद्घाटनकर्ता के रूप में संजीव सरावगी मण्डल संयोजक ओलम्पिक संघ व  राम मिलन क्रीड़ाधिकारी-अलीगढ़ में दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर भारतीय टीम की पूर्व कप्तान ओलम्पियन एवं अर्जुन अवार्डी  प्रेम माया एवं अन्तर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी  रंजना गुप्ता को क्षेत्रीय खेल कार्यालय, झांसी की ओर से शॉल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह् भेटकर सम्मानित किया।
     प्रतियोगिता के उक्त कार्यक्रमोपरान्त मुख्य अतिथि द्वारा प्रतियोगिता के विजेता/उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर उप क्रीड़ा अधिकारी- सुनील कुमार,  शशि नवेत गोरखपुर,  ब्रजेन्द्र यादव वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी,  रामकिशन निरंजन, अशोक ओझा, सतीष चन्द लाला,  विकास वैंध्या जिम ट्रेनर,  मुकेश भारतीया जीवन रक्षक उरई,  राजा खांन आदि उपस्थित रहे।
     अन्त में प्र0 क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुरेश बोनकर द्वारा मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, निर्णायकगणों, दर्शकों, मीडिया बन्धुगण एवं विभिन्न विभागों के सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
 
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों की कहानी लिखने को बीयू में हुआ कार्यशाला का आयोजन

Next Story

आईआईएमए झांसी शाखा का हुआ निर्वाचन

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)