झांसी 13 दिसंबर। झांसी के मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेली जा रही राज्य स्तय सीनियर महिला प्राइजमनी हॉकी प्रतियोगिता के फाईनल में लखनऊ व गोरखपुर की टीमें आपस में भिडेंगी!
खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार क्षेत्रीय खेल कार्यालयए झांसी के तत्वाधान में पं0 दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर दिनांक 09 से 14 दिसम्बर, 2022 तक मेजर ध्यानचन्द स्पोर्ट्स स्टेडियमए झॉसी पर आयोजित हो रही राज्य स्तय सीनियर महिला प्राइजमनी हॉकी प्रतियोगिता के आज खेले गये पहले सेमी.फाईनल मुकाबले में लखनऊ मण्डल ने सहारनपुर मण्डल को एवं दूसरे सेमी.फाईनल मुकाबले में गोरखपुर मण्डल ने झॉसी मण्डल पराजित कर फाईनल में जगह बनायी।
उक्त प्रतियोगिता के तारतम्य में पहले सेमी.फाईनल के मुख्य अतिथि.ब्रिगेडियर आर. सत्यनारायण, कर्नल एंटोनी जोसेफ, कर्नल सी. निवास वी. मेजर जयकान्त शुक्ल, मेजर आर. द्रविड़ व डॉ. रोहित पाण्डेय निदेषक माउण्ट लिट्राजी पब्लिक स्कूल ने लखनऊ व सहारानपुर मण्डलों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारम्भ किया। इससे पूर्व अतिथिगणों का स्वागत प्र. क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिका सुरेश बोनकर द्वारा बुके भेटकर किया तथा उप क्रीड़ा अधिका. सुनील कुमार ने बैज अंलकृत कर अभिवादन किया। लखनऊ की टीम की कु0 खुशी राठौर ने पहले ही मिनट में मैदानी गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी। कु0 खुशी ने 6वें, 24वें, 25वें व 50वें मिनट में अपनी टीम के लिए 04 गोल कर जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। इनके अलावा कु0 पूजा भारती व कु0 श्रृद्धा ने भी 1.1 गोल किया। सहारनपुर की ओर एक मात्र गोल कु0 मीना देवी ने 49वें मिनट में किया। मैच समाप्ति उपरान्त लखनऊ 7.1 गोल से विजयी रही।
वही दूसरे सेमी.फाईनल के मुख्य अतिथि. प्रदीप सरावगी सदस्य प्रदेष कार्य समिति भाण्जण्पाण् व सुबोध खण्डेकर पूर्व अर्न्तराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी ने झांसी व गोरखपुर की टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। गोरखपुर ने इस मैच में झॉसी पर 06/01 से जीत दर्ज कर फाईनल में जगह बनायी। गोरखपुर की ओर से 9वें मिनट में कु0 गिन्नी ए बीए 29वें मिनट में कु0 वन्दना पटेल ने 31वें, 51वें व 59वें मिनट में कु0 पूर्णिमा यादव ने और 38वें मिनट में कु0 पुष्पांजलि ने पेनाल्टी कॉर्नर से गोल किया। झॉसी की ओर से एकमात्र गोल 35वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर द्वारा कु0 कोमल रानी ने किया। दोनो ही सेमी फाईनल मैच का संयोजन संजीव सरावगी सदस्य जिला ख्ेाल विकास एवं प्रोत्साहन समिति द्वारा किया गया।
फाईनल मैच
प्रतियोगिता का फाईनल दिनांक 14 दिसम्बर 2022 को सांय 03ः00 बजे से लखनऊ व गोरखपुर मण्डल के मध्य खेला जाएगा तथा मैच उपरान्त मुख्य अतिथि द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा। यह जानका प्रतियोगिता प्रभारी राजेश कुमार सोनकर उप क्रीड़ा अधिका ने दी।
मैचों के निर्णायक के रूप में संतोष सिंह लखनऊ, ताजमुल्ल एच. जैदी मेरठ, सु रश्मि सिंह बलरामपुर, रूपेन्द्र सिंह झांसी जावेद खांन झांसी, सैय्यद अली झांसी, श्रीमती मधु आगरा, गौतम मिर्जापुर रहे।
अन्त में प्र0 क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिका सुरेश बोनकर द्वारा मैचों के मुख्य अतिथिगणों को स्मृति भेटकर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर हिकमत उल्ला खंाए ब्रजेन्द्र यादव वरिष्ठ क्रिकेटरए अशोक ओझाए प्रेम सिंह यादवए जस्टिन सिंहए वहीद खांनए सु पूजा कुमा हॉकी प्रशिक्षिका उरईए विकास वैंध्या जिम ट्रेनरए शैलेन्द्र कुमार व क्षेत्रीय खेल कार्यालयए झॉसी का समस्त स्टाफ आदि उपस्थित रहे।
वैभव सिंह